Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छ: माह में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा था और धीरे-धीरे हम उसकी तरफ बढ़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई में बिहार बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और हमारी इस पर जीत निश्चित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी के लिए लिखा बधाई संदेश
वहीं, पीएम के जन्मदिन के मौके पर बिहार सरकार ने एक दिन में 30 लाख टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बधाई संदेश भी लिखा. नीतीश कुमार ने लिखा,' प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.'


'30 लाख टीकाकरण करना मामूली बात नहीं'
नीतीश कुमार ने कहा, 'आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) का जन्मदिन है, आज विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण से जुड़े सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सम्मान प्रकट किया जा रहा है. 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण करना मामूली बात नहीं है. आज अब तक 7 लाख टीकाकरण (Corona Vaccination) हो चुका है.'


ये भी पढ़ें-PM Modi Birthday: CM नीतीश ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, कांग्रेस बोली-जन्मोत्सव मनाने की बजाय काम पर दें ध्यान


'बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी'
सीएम ने कहा, 'हम केंद्र सरकार को टीका उपलब्ध कराने के लिए बधाई देते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हम पीएम नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर बधाई देते हैं. साथ ही, ये भी लोगों को आश्वास्त करते हैं कि बिहार में किसी तरह की बीमारी में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.' सीएम ने कहा कि अभी कोविड का तीसरा दौर आने का खतरा है. तीसरे दौर के खतरे में निपटने के लिए हर तरह के इतंजाम किये गए हैं. हम सब लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.


इशारों में विपक्ष पर साधा निशाना
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी-कांग्रेस शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा, 'पहले बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ नहीं होता था. जब से हम लोगों को काम करने का मौका मिला, तब से तमाम काम किए गए, अस्पतालों के निर्माण के साथ सब काम किए जा रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- PM मोदी के बर्थडे पर बनेगा टीकाकरण का रिकॉर्ड! मंगल पांडे बोले-कोरोना पर विजय हासिल करेगा बिहार


'एक समय आएगा जब हमारे काम की चर्चा होगी'
नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर मे स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा. साथ ही, घर- घर के शौचालय बनाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि भले ही आज लोग नहीं बोलते हैं, एक समय आएगा, जब हम लोगों के काम की चर्चा होगी.