PM मोदी के बर्थडे पर बनेगा टीकाकरण का रिकॉर्ड! मंगल पांडे बोले-कोरोना पर विजय हासिल करेगा बिहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987727

PM मोदी के बर्थडे पर बनेगा टीकाकरण का रिकॉर्ड! मंगल पांडे बोले-कोरोना पर विजय हासिल करेगा बिहार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय  (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ​के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा.

PM मोदी के बर्थडे पर बनेगा टीकाकरण का रिकॉर्ड! (फाइल फोटो)
Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर NDA किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय  (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ​के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस टीकाकरण अभियान में कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्रा स्पोर्टस काम्पलेक्स में शामिल होंगे एवं लाभार्थियों से रूबरू भी होंगे. 
 
वैक्सीनेशन पर CM नीतीश का जोर
पांडेय ने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न सदर एवं अनुमंडल अस्पतलों में बने 70 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ टीकाकरण में तेजी ला रहा है, बल्कि हरसंभव जरूरी कदम उठा रहा है. टीकाकरण पर मुख्यमंत्री का जहां विशेष जोर है, वहीं लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी वे स्वयं कर रहे हैं.
टीकाकरण का बनेंगा रिकॉर्ड?
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेष टीकाकरण महाभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. यह आज तक का सर्वाधिक एक दिन का टीकाकरण अभियान होगा. पिछले सारे रिकार्ड टूट जाएंगे. इसके लिए जहां लगभग 15 हजार टीका केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 50 हजार स्वास्थ्यकर्मी एवं टीकाकर्मी को इस महाभियान में लगाया गया है. 
 
 
समय से पहले पूरा करेंगे वैक्सीनेशन का लक्ष्य
उन्होंने आगे कहा कि आज तक 4 करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इस महीने के अंत तक साढ़े पांच करोड़ लोग कोरोना का टीका ले चुके होंगे. 'छह माह-छह करोड़ के अभियान' के लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा, जो कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. 
 
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना के खिलाफ प्रतिबद्धता के साथ जंग लड़ रही है, जिसका सुखद परिणाम सामने आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की सजगता और सक्रियता के कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या राज्य में अब दो अंकों पर सिमट कर रह गई है.
 

Trending news