बिहार को पहले `जू सफारी` की सौगात, जानिए क्या है खास
Bihar Zoo Safari: वर्ष 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था और 2022 में इसका उद्घाटन कर दिया गया. लगभग 191 एकड़ में फैला जू सफारी 177 करोड़ की लागत से बना है.
राजगीर: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने राजगीर स्थित जू सफारी का 17 फरवरी 2022 को उद्घाटन किया. इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
जू सफारी में 5 जंगली जानवर देखने को मिलेंगे
191 एकड़ में बने जू सफारी में आपको को बाघ और शेर सहित 5 जंगली जानवर देखने को मिलेंगे. यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा एहसास होगा जैसे आप वाकई जंगल मे पहुंच गए हों.
वर्ष 2016 में सीएम ने किया था शिलान्यास
बता दें कि राजगीर में बने जू सफारी के खुलने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, जिसे अब खोल दिया गया है. वर्ष 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था और 2022 में इसका उद्घाटन कर दिया गया. लगभग 191 एकड़ में फैला जू सफारी 177 करोड़ की लागत से बना है. वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से इस जू सफारी को बनाया गया है.
ये है टिकट रेट
जू सफारी का लुफ्त उठाने के लिए आपको 250 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. टिकट काउंटर पर लगी एलईडी स्क्रीन पर आपको अंदर दिखने वाले सभी जानवरों की तस्वीर नजर आ जाएगी. साथ ही आपको ये भी जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे जानवरों को देख सकते हैं.
भ्रमण के लिए 20 हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें
जू सफारी भ्रमण के लिए 20 हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें मंगवाई गई हैं. बस में चौड़े शीशे के विंडो लगाए गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, ताकि बस में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सके.
जू सफारी में दी जाएगी पर्यावरण से जुड़ी विशेष जानकारी
पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय वन संरक्षक गोपाल सिंह ने जू सफारी की खासियत के बारे में जानकारी देने के क्रम में बताया कि जू सफारी में आने वाले लोगों को पर्यावरण से जुड़ी विशेष जानकारी भी दी जाएगी. इसके लिए 180 डिग्री 3d थिएटर भी बनाया गया है. पर्यटक जब इस थियेटर में पहुंचेंगे तो उन्हें ऐसा एहसास होगा कि वे प्रकृति के बिल्कुल करीब आ गए हैं. वहीं वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक सिंह की मानें तो ये जू सफारी बिहार के लोगों के एक खास तोहफा है.
गुजरात से मंगवाए गए 7 शेर
जू सफारी के लिए गुजरात से 7 शेर मंगवाए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इन शेरों को मंगवाने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी. सीएम ने कहा कि आने वाले समय मे तमिलनाडु और महाराष्ट्र से और बाघ मंगवाने को लेकर बातचीत की जा रही है. वहीं पर्यटकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. जू सफारी में 5 एनक्लोजर बनाए गए हैं और 5 तरह के ही जानवर फिलहाल रखे गए हैं.
(इनपुट-आशुतोष चंद्रा)