पटना: Samaj Sudhar Yatra: बिहार की समस्याओं को समझने, समाज में सुधार की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बाहर निकलेंगे. बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने गुरुवार रात नौ बजे इस बारे में जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग की ओर से बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार की राज्यस्तरीय 'समाज सुधार यात्रा' का कार्यक्रम तय हो गया है.


सीएम 22 दिसंबर से अपनी यात्रा पर निकलेंगे. समाज सुधार यात्रा के कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में घूमेंगे. 


जनसभा को भी करेंगे संबोधित
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा की शुरुआत 22 दिसम्बर से हो रही है. सीएम सबसे पहले मोतिहारी का दौरा करेंगे. यह यात्रा सूबे के 6 प्रमण्डलों के एक-एक जिले में और तीन प्रमण्डलों जैसे पटना, मुंगेर और तिरहुत के दो-दो जिलों में निर्धारित की गई है.


प्रमण्डल के अन्य जिले चिन्हित जिलों के कार्यक्रमों में भाग लेंगें. इस दौरान भ्रमण के क्रम में सीएम की जन-सभा होगी.


15 जनवरी तक चलेगी यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभाओं में जीविका-समूह की महिलाएं भाग लेंगी. इस दौरान पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णयों पर केन्द्रित विचार रखे जायेंगे. सभाओं में लाभुक भी अपने विचार रख सकेंगे. समाज सुधार यात्रा 22 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2022 तक चलेगी. कहां-कहां जाएंगे सीएम, देखिए पूरा Date Chart


22 दिसम्बर-(मोतिहारी जनसभा)पूर्वी चंपारण और प चंपारण
24 दिसम्बर-(गोपालगंज जनसभा)सिवान,सारण और गोपालगंज


27 दिसम्बर-(सासाराम में जनसभा)भोजपुर,रोहतास,बक्सर और कैमूर
29दिसम्बर-(मुजफ्फरपुर में जनसभा)मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी,वैशाली और शिवहर


30 दिसम्बर-(समस्तीपुर में सभा)दरभंगा मधुबनी और समस्तीपुर
4 जनवरी 2022-(गया में सभा)गया,जहानाबाद,अरवल,नवादा और औरंगाबाद


6 जनवरी 2022-(बेगुसराय में सभा)मुंगेर,बेगूसराय और शेखपुरा
8 जनवरी 2022-(जमुई में सभा)जमुई,खगड़िया और शेखपुरा


11 जनवरी 2022-(पूर्णियां में सभा)पूर्णियां, कटिहार,अररिया और किशनगंज
12 जनवरी 2022-(मधेयरा में सभा)सहरसा,मधेपुरा और सुपौल


13 जनवरी 2022-(भागलपुर में सभा)भागलपुर और बांका
15 जनवरी 2022-(पटना में सभा)पटना और नालन्दा में यात्रा करेंगे


यह भी पढ़िएः Bihar Special State Status: CM नीतीश को मिला मांझी का साथ, जानिए क्या कहा...