विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में मतभेद! कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यी कमेटी
कमेटी दो बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. पहली रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिती पर होगी और दूसरी रिपोर्ट उम्मीदवार के चयन के परामर्श को लेकर होगी.
Patna: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आरजेडी में टकराव अब तय माना जा रहा है. आरजेडी के दोनों सीटों पर दावे के बाद कांग्रेस ने कुशेश्वर स्थान सीट पर उम्मीदवार के चयन के लिए पांच सदस्यी कमेटी का ऐलान कर दिया है. कमेटी 2 अक्टूबर की शाम तक अपना रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) को सौंपेगी. इधर, आरजेडी ने फिर दावा किया है कि पार्टी तारापुर और कुशेश्वर स्थान दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
2 अक्टूबर को कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट
दरअसल, बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Vidhansabha Bypoll 2021) काफी दिलचस्प होने के आसार बन गए हैं. खासतौर पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) के लहजे से चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है. कुशेश्वर स्थान सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने दावा ठोक दिया है. इधर, कांग्रेस आरजेडी के दावे के बाद एक कदम और आगे बढ़ा चुकी है. पार्टी ने कुशेश्वर स्थान में अपने उम्मीदवार के चयन के लिए एक कमेटी भी बना दी है. कमेटी 2 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौंप देगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में उपचुनाव से पहले NDA ने किया जीत का दावा, महागठबंधन में फंसा 'पेंच'
इन बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
कमेटी दो बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. पहली रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिती पर होगी और दूसरी रिपोर्ट उम्मीदवार के चयन के परामर्श को लेकर होगी. कमेटी में आनंद माधव, कपिलदेव यादव, कैसर खान, आईपी गुप्ता, अजय पासवान को शामिल किया गया है.
वहीं, बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा कि पार्टी हर चुनाव से पहले इस तरह का सर्वे कराती है. पांच सदस्यीय कमेटी भी उपचुनाव को लेकर पार्टी की स्थिती का आकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेगी.
कांग्रेस अशोक कुमार का काटेगी पत्ता?
पार्टी की ओर से कमेटी गठन के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. चर्चा इस बात की है कि क्या पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार को इस बार टिकट नहीं मिलेगा, जबकि अशोक कुमार पिछली बार काफी कम मतों (लभगग 7 हजार मतों) से चुनाव हार गए थे. वर्तमान में अशोक कुमार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. अगर अशोक कुमार की दावेदारी पक्की है तो फिर उम्मीदवार चयन के लिए कमेटी का गठन क्यों किया गया. हालांकि, अशोक कुमार ने कुशेश्वर स्थान सीट के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के दावे पर JDU का हमला, कहा-39 सीटें मिली तो पूरा बिहार लूट लेंगे
RJD ने दोनों सीट पर ठोंका दावा
इधर, आरजेडी ने एक बार फिर तारापुर और कुशेश्वर स्थान दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि उपचुनाव की दोनों सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी. दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. आम सहमति से फैसला हो जाएगा.
4 अक्टबूर को तस्वीर होगी साफ?
ये माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर तक उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों की तस्वीर साफ हो जाएगी. लेकिन जिस अंदाज में आरजेडी कांग्रेस की सीट पर अपनी नजरें टिकाए है उसे न केवल एनडीए की चुनौती का सामना करना पड़ेगा बल्कि कांग्रेस से भी टक्कर लेनी पर जाएगी.