बिहार में उपचुनाव से पहले NDA ने किया जीत का दावा, महागठबंधन में फंसा 'पेंच'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar996655

बिहार में उपचुनाव से पहले NDA ने किया जीत का दावा, महागठबंधन में फंसा 'पेंच'

कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान पर अपना दावा ठोंक रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौड कहते हैं कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस के हिस्से की सीट है, इस कारण कांग्रेस यहां अपने प्रत्याशी उतारेगी.

बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान के लिए उपचुनाव (Bihar Bypoll 2021) की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. दोनों सीटों पर प्रत्याशी को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) जहां निश्चिंत नजर आ रहा है, वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन में राजद और कांगेस सीट बंटवारे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं.

  1. बिहार में दो सीटों पर होना है उपचुनाव
  2. जेडीयू के दो विधायकों के निधन के बाद खाली हुई है सीट

 

RJD ने किया जीत का दावा
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी और महागठबंधन (Mahagathabandhan) के घटक दल राजद ने दोनों सीटों पर अपना दावा कर दिया है, जबकि पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. RJD के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि दोनों सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर राजद काफी मजबूत स्थिति में है. राजद ने तो यहां तक दावा कर दिया कि दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी प्रारंभ भी हो गई है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के दावे पर JDU का हमला, कहा-39 सीटें मिली तो पूरा बिहार लूट लेंगे

कांग्रेस ने भी ठोका दावा
वैसे, राजद ने अब तक दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. इधर, कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान पर अपना दावा ठोंक रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौड कहते हैं कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस के हिस्से की सीट है, इस कारण कांग्रेस यहां अपने प्रत्याशी उतारेगी.

JDU के खाते में थी सीट
गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर JDU के प्रत्याशी विजयी हुए थे. तारापुर से मेवालाल चौरी और कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी विजयी हुए थे और विधानसभा पहुंचे थे. दोनों के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

ये भी पढ़ें-भगवान राम को लेकर मांझी का विवादित बयान, BJP बोली-अपना नाम बदलें पूर्व CM

JDU जल्द उम्मीदवार घोषित करने का किया दावा
इधर, JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने फिर से दोनों सीटों पर NDA के प्रत्याशी के विजयी होने का दावा किया है. कुशवाहा ने कहा कि दोनों सीटों पर JDU अपने प्रत्याशाी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

इधर, लोजपा के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की पहले ही घोषणा कर रखी है. वैसे, लोजपा अब दो गुटों में बंट गई है. एक का नेतृत्व चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) कर रहे हैं जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व चिराग कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news