Bihar By Election: स्टार प्रचारकों की सूची से Sonia Gandhi बाहर, राहुल-प्रियंका भी नहीं करेंगे प्रचार
Bihar By-Elections: बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने 20 उम्मीदवारों को स्टार प्रचारक में शामिल किया है लेकिन इस सूची में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जगह नहीं दी गई है.
Patna: Bihar By-Elections: बिहार उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में 20 नेताओं को जगह दी गई है. इनमें ज्यादातर बिहार के नेताओं का नाम शामिल है. हालांकि, पार्टी की ओर से जारी इस स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जगह नहीं दी गई है, जिसको लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बिहार कांग्रेस ने जारी की अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची
बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में जातीय और सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने 20 उम्मीदवारों को स्टार प्रचारक में शामिल किया है लेकिन इस सूची में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जगह नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- 20 अक्टूबर को बिहार आएंगे Lalu Yadav, RJD के लिए करेंगे प्रचार-प्रसार
अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दिया साफ जवाब
वहीं, जब कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) से पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर सवाल पूछे गए तब उनका जवाब साफ था कि उपचुनाव में आलाकमान को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करने की परंपरा नहीं रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'पार्टी ने काफी सोच समझकर स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. जिन्होंने चुनाव प्रचार के लिए समय दिया है उनका नाम शामिल किया गया है, जिनका नाम शामिल नहीं हो सका है उनके लिए भी व्यव्स्था की जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'उपचुनाव में सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार की परंपरा नहीं रही है. वैसे भी शीर्ष नेतृत्व खास वजह से ही समय नहीं दे पाए होंगे. उपचुनाव में दोनो सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है.'
मीरा कुमार बनी नंबर वन स्टार प्रचारक
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में जिन नेताओं को जगह मिली है, उनमें मीरा कुमार नंबर एक पर हैं. उसके बाद तारिक अनवर, भक्त चरण दास, मदन मोहन झा, अजित कुमार, अखिलेश सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, शकील अहमद खान, निखिल कुमार, शत्रुघन सिन्हा, अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, मो जावेद, इमरान प्रतापगढी, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी जैसे नेताओं का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- बिहार पहुंची लखीमपुर की 'आग', 'बेगुनाहों' की मौत पर 'मौन' प्रहार!
कांग्रेस को अब अपने ही शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा नहीं- BJP
इधर, BJP ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची पर जमकर चुटकी ली है. BJP नेता नवल यादव ने कहा है कि बिहार कांग्रेस को अपने नेताओं पर अब भरोसा नहीं है. तीनो नेता जनता से दूर जा चुके हैं, वोट नहीं दिलवा सकते इसलिए बिहार कांग्रेस ने इन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया.'
JDU ने कसा तंज
वहीं, जेडीयू (JDU) प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी को इस फैसले के लिए धन्वाद दिया है. अजय आलोक ने कहा, 'बिहार कांग्रेस के नेताओं को इस बात का एहसास हो चुका है कि राहुल, प्रियंका, सोनिया से पार्टी को नुकसान हो रहा है. जहां-जहां संतन के पैर पडे हैं, वहां बंटाधार हुआ है. इस बात को बिहार कांग्रेस के नेता भलीभांति समझ चुके हैं.'
RJD ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया
जबकि आरजेडी (RJD) ने पूरे मामले पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, 'कौन स्टार प्रचारक होंगे, नहीं होंगे ये कांग्रेस पार्टी तय करेगी. हमने ग्राउंड रियलिटी के आधार अपना कैंडिडेट दिया है. कई बार गठबंधन में फ्रेंडली फाइट भी होती है. वैसे ये पूरी तरह कांग्रेस का मामला है.'
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले CM नीतीश ने खोला किसानों के लिए तोहफों का पिटारा, लिए ये बड़े फैसले
'जब बीमार लालू कर सकते हैं चुनाव प्रचार तो फिर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व क्यों नहीं?'
कांग्रेस का दावा है कि उनके ये स्टार प्रचारक एनडीए (NDA) और आरजेडी के सभी स्टार प्रचारकों पर भारी पडेंगे. हालांकि, पार्टी जरूरत के हिसाब से दूसरे नेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिए बुला सकती है लेकिन बडा सवाल ये है कि जब आरजेडी ने बिहार उपचुनाव को अपने नाक का सवाल बना रखा है, अपने बीमार नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पार्टी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है तो फिर कांग्रेस क्यों नहीं? या फिर कांग्रेस को चुनाव परिणाम का पहले से एहसास है और वो यूपी चुनाव (UP Chunav) से पहले आलाकमान की साख पर सवाल नहीं उठवाना चाहती.