लालू प्रसाद यादव के बिहार आने के कयास काफी वक्त से लगाए जा रहे थे लेकिन आरजेडी ने उनके आने का ये वक्त क्यों मुकरर किया इसके पीछे पार्टी की अपनी रणनीति है.
Trending Photos
Patna: दीपावली का त्यौहार अगले महीने हैं लेकिन आरजडी (RJD) के लिए 20 अक्टूबर का दिन दीपावली से कम नहीं होगा. इस दिन उत्साह चरम पर होगा, चेहरे खुशी से चमक रहे होंगे. मौका होगा पार्टी सुपीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के स्वागत का. दरअसल, लंबे इंतजार और अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव बिहार लौट रहे हैं, जिसके बाद आरजेडी समर्थकों के चेहरे खिल गए हैं.
आरजेडी की रणनीति करेगी काम?
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बिहार आने के कयास काफी वक्त से लगाए जा रहे थे लेकिन आरजेडी ने उनके आने का ये वक्त क्यों मुकरर किया इसके पीछे पार्टी की अपनी रणनीति है.
ये भी पढ़ें- बिहार पहुंची लखीमपुर की 'आग', 'बेगुनाहों' की मौत पर 'मौन' प्रहार!
नाक का सवाल बना उपचुनाव
बिहार में उपचुनाव है, कहने को तो ये उपचुनाव दो सीटों पर है लेकिन अब ये राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन गया है. उपचुनाव को लेकर महगठबंधन में पहले ही महागांठ लग चुकी है. आरजेडी- कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों ही दल जीत का स्वाद चखना चाहते हैं.
आरजेडी स्टार सूची में लालू का नाम
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने सतर्कता दिखाते हुए ना सिर्फ दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, बल्कि 20 नाम वाली स्टार प्रचारकों की सूची भी फाइनल कर दी. इस सूची में टॉप पर लालू प्रसाद यादव का नाम हैं.
लालू यादव जुटाएंगे बहुमत
गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए कांग्रेस इस सीट पर अपना दावा ठोक रही थी लेकिन आरजेडी ने तारापुर समेत इस सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए. इन्हीं सीटों पर लालू प्रसाद यादव को प्रचार कर बहुमत जुटाना है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले CM नीतीश ने खोला किसानों के लिए तोहफों का पिटारा, लिए ये बड़े फैसले
JDU की सीट, महागठबंधन ठोक रहा दावा
बता दें कि जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, ये दोनों सीटें जनता दल यूनाइटेड के खाते में थी. कुशेश्वरस्थान से विधायक शशि भूषण हजारी का लंबे वक्त से बीमार होने की वजह से और तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
(इनपुट-नेहा सिंह)