बिहार के लोगों को इस साल मिलेंगे 11 नये नेशनल हाईवे, जानें किन जिलों को सीधे तौर पर होगा फायदा
केंद्र सरकार बिहार में ढांचागत बदलाव के लिए कई परियोजनाओं को लेकर काम रही है. इसी कड़ी में राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस साल राज्य को 11 नेशनल हाइवे मिल सकते हैं. फिलहाल इन नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है.
Patna: केंद्र सरकार बिहार में ढांचागत बदलाव के लिए कई परियोजनाओं को लेकर काम रही है. इसी कड़ी में राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.
इसी कड़ी में इस साल राज्य को 11 नेशनल हाइवे मिल सकते हैं. फिलहाल इन नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को उम्मीद है कि नेशनल हाइवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इस परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं और इसको लेकर वो लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
इन परियोजनाओं को पूरा करना पर है जोर
जिन परियोजनाओं को इस साल पूरा करवाने पर जोर है इनमें राज्य के 11 नेशनल हाइवे शामिल हैं. इसमें पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है. इन सभी एनएच परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी पूरा कर लिया गया है.
मुख्यालय स्तर हो रही है मॉनिटरिंग
ज्ञात जानकारी के अनुसार सभी परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने के लिए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग हो रही है. उम्मीद है कि 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे परियोजनाओं का काम समय पर पूरा हो जाएगा. बता दें कि नेशनल हाइवे 527 ई दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनाने की मंजूरी केंद्र ने दे दी है.