मुंगेर में डीलर के बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या, 20 अक्टूबर को रेलवे में होनी थी ज्वाइनिंग
बिहार के मुंगेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस दौरान जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने राजा कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
Munger: बिहार के मुंगेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस दौरान जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने राजा कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.मृतक युवक की मां जन वितरण प्रणाली की डीलर है.
परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल
20 अक्टूबर को राजा की चेन्नई रेलवे में ज्वाइनिंग होनी थी. इससे पहले बदमाशों ने राजा की निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. मां और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक जन वितरण प्रणाली के गोदाम में सोया हुआ था और 15 अक्टूबर के सुबह जब लोग गोदाम की तरफ गए तो वहां युवक मृतक पाया गया था.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
इस घटना की सूचना तत्काल धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को दी गई. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की. पुलिस हर तरह से जांच में जुट गए है. बदमाशों ने राजा के गले और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया है. राजा के गले और चेहरे पर कई निशान है.
डाग स्क्वायड के साथ मामले की जांच
पुलिस खोजी कुत्ते के साथ जांच पड़ताल कर रही है. अभी तक युवक का शव गोदाम में ही है. पुलिस इस हत्या मामले की जांच हर तरह से कर रही है. जांच में किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश जल्द कर दिया जाएगा.
दो भाइयों में राजा सबसे बड़ा था
राजा कुमार को पांच दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को रेलवे में ज्वाइन करना था. दो दिन बाद राजा अपने गांव से रवाना होता, इससे पहले बदमाशों ने दशहरे के दिन राजा की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. दो भाइयों में राजा सबसे बड़ा था.
इस मामले में एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आखिर इस तरह से बेहरमी से युवक की हत्या किसने की होगी. उन्होंने आगे कहा जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा.
(इनपुट: प्रशांत)