लखीसराय : लखीसराय शहर के नया बाजार में दालपट्टी स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय नया बाजार के परित्यक्त भवन को तोड़कर नया भवन का निर्माण कराने की पहल शुरू कर दी गई है. ज़ी बिहार-झारखंड द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें विद्यालय की बदहाल व्यवस्था एवं प्रभावित हो रही पढ़ाई से संबंधित खबरों को प्रमुखता से दिखाने के बाद शिक्षा विभाग की नींद खुली है. तीन साल पहले यह विद्यालय भवन जर्जर हो जाने के कारण परित्यक्त घोषित हो गया था. तबसे यह विद्यालय केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में किसी तरह चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Protest:अग्निपथ योजना पर 'सुलग' रहा बिहार, क्यों हो रहा विवाद और छात्रों की क्या है नाराजगी


जिला शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर विद्यालय के परित्यक्त भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव भेजा है. जानकारी हो कि विज्ञान भवन में दो शिफ्ट में दोनों विद्यालय चल रहा है. विद्यालय में जितने बच्चे नामांकित हैं उसके बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. 


बिहार पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने भी 19 मई 2022 को जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. भवन निर्माण नहीं होने के कारण छात्राओं को हो रही परेशानी की जानकारी दी गई थी. दोनों विद्यालय में करीब डेढ़ हजार बच्चे नामांकित हैं. विज्ञान भवन में नामांकित बच्चों में से 10 फीसद के भी बैठने के लिए जगह नहीं है. तीन वर्षों से दोनों विद्यालय का पुराना संयुक्त जर्जर भवन बेकार पड़ा हुआ है. किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. विद्यालय प्रबंध समिति भी बिल्कुल सो गई है. अब डीएम की पहल से नए भवन निर्माण की उम्मीदें जगी है. 


इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि गत 12 जून को पटना में राज्यस्तरीय बैठक में अपर मुख्य सचिव को श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण कराने का अनुरोध किया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने भी विभाग को प्रस्ताव भेजा है. जल्द ही नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलेगी.


वहीं डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट मिलते ही विभाग को भेज दिया गया है. इसके साथ उन्होंने शिक्षा विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव से बात की है. उम्मीद है कि जल्द ही नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलेगी.