Bihar crime: जमुई जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक कमांडर ढेर
बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरणी पंचायत के सगदरी जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मतलू तुरी नाम का नक्सली कमांडर मारा गया है.
भागलपुरः Bihar crime: बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरणी पंचायत के सगदरी जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मतलू तुरी नाम का नक्सली कमांडर मारा गया है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक इंसास सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. एएसपी ओंकारनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है. पूरे घटनाक्रम पर अभी वे नजर बनाकर रखे हुए हैं.
पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
जिले के गरही थाना इलाके के सगदरी जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें मतलू तुरी नाम का कुख्यात नक्सली मारा गया है. मतलू तुरी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में एरिया कमांडर था. मारे गए नक्सली के पास से एक इंसास राइफल, जिंदा कारतूस के साथ नक्सली सामग्रियां बरामद की गई हैं. पुलिस को सगदरी के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने देर रात सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों का एरिया कमांडर मतलू तुरी मारा गया.