भागलपुरः Bihar crime: बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरणी पंचायत के सगदरी जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मतलू तुरी नाम का नक्सली कमांडर मारा गया है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक इंसास सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. एएसपी ओंकारनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है. पूरे घटनाक्रम पर अभी वे नजर बनाकर रखे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
जिले के गरही थाना इलाके के सगदरी जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें मतलू तुरी नाम का कुख्‍यात नक्‍सली मारा गया है. मतलू तुरी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में एरिया कमांडर था. मारे गए नक्सली के पास से एक इंसास राइफल, जिंदा कारतूस के साथ नक्सली सामग्रियां बरामद की गई हैं. पुलिस को सगदरी के जंगल में नक्‍सलियों की मौजूदगी की गुप्‍त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने देर रात सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्‍सलियों का एरिया कमांडर मतलू तुरी मारा गया.


ये भी पढ़िए- Bihar University Online Admission: बिहार यूनिवर्सिटी में दिल्ली-मुंबई के विद्यार्थी ले सकेंगे एडमिशन, जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया