Katihar: मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खल के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. उसी भूस्खलन में हुई मौत पर दूसरा शव भी आज कटिहार पहुंच चुका हैं. रेलवे में इंजीनियर के पद पर मृतक दीपक कुमार तैनात थे. इससे पहले आर्मी जवान शुभम कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार 4 जुलाई को बारसोई पहुंचा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 स्थानीय मजदूर भी शामिल
झिरीबाम असम एवं इम्फाल के बीच तुफुल स्टेशन के पास पहाड़ी पर दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज का एनएफ रेलवे द्वारा निर्माण हो रहा था. निर्माणधीन कार्य पर असम राइफल्स की बटालियन की एक टुकड़ी और एनएफ रेलवे के दर्जनों अधिकारी व पदाधिकारी वहां पर नियुक्त थे. इसके अलावा 40 स्थानीय मजदूर वहां पर कार्यरत थे. इस दौरान निर्माणस्थल पर आर्मी कैंप लगा हुआ था जो कि भूस्खलन में दब गया. इसके बाद से सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. चार दिनों के बाद सोमवार को इंजीनियर दीपक कुमार का शव मलबे में दबा मिला. 


भूस्खलन में हुई मौत
निर्माणधीन स्थल पर सुरक्षा के लिए सेना की एक टुकड़ी तैनात थी. इस घटना के बाद से इंजीनियर दीपक कुमार के परिजनों का बुरा हाल है. इस घटना के बाद दीपक कुमार के ससुर का कहना है कि इनकी शादी को महज दो महीनें हुए थे. इसके अलावा बहनोई का कहना है कि दीपक कुमार चार दिनों से भूस्खलन हादसे के क्षेत्र में था. वहां पर मणिपुर इम्फाल सिलचर रेल लाइन का प्रोजेक्ट चल रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि घटना के सयम वहां पर 81 लोग मौजूद थे. दीपक के करीबी का कहना है कि वह दो साल पहले ही इंजीनियर बना था. इस घटना के बारे में बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियर दीपक कुमार की यह पहली पोस्टिंग थी. भूस्खलन के दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों की मृत्यु हो गई है. जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 


20 लोग अभी भी लापता
मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन के बाद बचाव-कार्य रविवार को भी जारी रहा. रविवार शाम तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.बताया जा रहा है कि आज मलबे के नीचे से आठ और शव निकाले गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और ताजा भूस्खलन के कारण शनिवार से जारी तलाशी अभियान में 20 लोग अभी भी लापता हैं. जिसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सभी के शवों को उनके घर भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़िये: बॉलीवुड कई बार पहुंचा चुका है आस्था को ठेस, अक्षय-आमिर, सलमान सभी की फिल्में शामिल