Falgun Mah Upay: फाल्गुन के पूरे महीने में करें ये उपाय, पूरे साल रहेंगे प्रसन्न
Falgun Mah Upay: भगवान शिव को बेल पत्र बेहद प्रिय है, इसलिए शिव जी को प्रसन्न करने के लिए, पूजा करते वक्त शिवलिंग पर बेल पत्र ज़रूर चढ़ाएं. बेल पत्र 3 से 11 दलों का होना चाहिए . ऐसी मान्यता है, कि यह जितने अधिक पत्र का होता है,
पटनाः Falgun Mah Upay: शिव पुराण के अनुसार देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना बेहद आसान है, ऐसी मान्यता है, कि भगवान भोलेनाथ अपने नाम की तरह की बेहद भोले और सरल है, उनको प्रसन्न करना बिल्कुल आसान है. फाल्गुन माह 2022, 1 मार्च को महाशिवरात्रि तिथि है. इसके अलावा पूरा फाल्गुन मास ही भगवान शिव को समर्पित है. क्योंकि इस दौरान भगवान शिव के विवाह की तैयारियां चल रही थीं, इसलिए हर ओर उल्लास का माहौल हो गया था. जानिए फाल्गुन मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय.
शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं
भगवान शिव को बेल पत्र बेहद प्रिय है, इसलिए शिव जी को प्रसन्न करने के लिए, पूजा करते वक्त शिवलिंग पर बेल पत्र ज़रूर चढ़ाएं. बेल पत्र 3 से 11 दलों का होना चाहिए . ऐसी मान्यता है, कि यह जितने अधिक पत्र का होता है, उतना शुभ माना जाता है. शिव जी को बेल पत्र चढ़ाने से व्यक्ति को बड़े से बड़े रोग से छुटकारा मिल जाता है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहता है, और सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.
जल और दूध से अभिषेक करें
शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करने पर व्यक्ति के मानसिक और शारीकिर दोनों तरह के कष्टों का निवारण होता है. ऐसी मान्यता है, कि यदि व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है, तो उसका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है, इसलिए यदि आपको भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा पानी है, तो रोजाना शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक अवश्य करें.
शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाएं
हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है, कि चावल के मात्र 4 दानों से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, इसलिए शिव जी की पूजा करते वक्त शिवलिंग पर अक्षत अवश्य चढ़ाना चाहिए. परंतु इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि चावल साफ और अखंडित होना चाहिए, ऐसा माना जाता है, कि अखंडित अक्षत की तरह ही भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्त को अखंडित धन-दौलत, पद-प्रतिष्ठा प्रदान करते है.
भगवान शिव को धतूरा अर्पित करें
भगवान भोलेनाथ को धतूरा बेहद प्रिय है, इसलिए शिव जी की पूजा करते वक्त धतूरा अवश्य चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है, और भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण करते है.