पटनाः Bihar Diwas:बिहार दिवस के आयोजन के बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि कार्यक्रम में शिरकत करने आए बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बच्चों के संख्या 100 से 1500 के करीब, जो बीमार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों को फूड पॉयजनिंग हो गई है. ये सभी बच्चे रात में खाना खाकर सोए थे और आधी रात से सबकी तबीयत बिगड़ने लगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PMCH में भर्ती कराए गए बच्चे
जानकारी के मुताबिक, बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आये करीब 150 बच्चे बीमार पड़ गए. रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी बच्चों का इलाज PMCH और गांधी मैदान में कैंप लगाकर चल रहा. रात में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना स्थित PMCH में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों और अधिकारियों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.


PMCH में 10 बच्चे भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में 10 बच्चे भर्ती किए गए हैं. सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है. डॉक्टरों की टीम बीमार बच्चों का इलाज कर रही है. PMCH प्रशासन के अनुसार बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिले के हैं. सभी बच्चे पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे. 


गर्मी की वजह से भी हुई परेशानी
बच्चा विभाग के एचओडी ए के जायसवाल ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है इस मौके पर मेधावी छात्रों को बुलाया गया था उन्हीं बच्चों में अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी में पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है. प्रदेश में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. इसके कारण भी बच्चों के बीमार पड़ने की बात कही जा रही है.


ये भी पढ़िये:Kanya Uthan Yojna: इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 40 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन