Kanya Uthan Yojna: इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 40 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1133023

Kanya Uthan Yojna: इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 40 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

Kanya Uthan Yojna: बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है. इस साल भी नतीजों में लड़कों से लड़कियां आगे रहीं. ऐसे में अब प्रदेश की सरकार छात्राओं को सौगात देने जा रही है. 

(फाइल फोटो)

पटना: Kanya Uthan Yojna: बिहार सरकार का एक कदम इंटर पास छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास करने वाली लड़कियों को 25 से 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. बिहार में अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति-जन जाति की लड़कियां अगर फर्स्ट डिविजन से इंटर पास करती हैं तो उन्हें 15 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, यानि उन्हें कुल 40 हजार रुपये मिलेंगे. ये राशि कल्याण विभाग देता है. इसके लिए अलग से फॉर्म भरना होता है.

  1. छात्रा के लिए जरूरी है कि वह बिहार की स्थाई निवासी हो
  2. यह योजना केवल 12वीं पास छात्राओं के लिए ही है

ऐसे लिया जा सकता है योजना का लाभ
बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है. इस साल भी नतीजों में लड़कों से लड़कियां आगे रहीं. ऐसे में अब प्रदेश की सरकार छात्राओं को सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास करने वाली लड़कियों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है, यहां रही पूरी जानकारी.

ये है जरूरी पात्रता
छात्रा के लिए जरूरी है कि वह बिहार की स्थाई निवासी हो. 12वीं पास होना भी जरूरी है. यह योजना 12वीं पास छात्राओं के लिए है. इसके बाद ही कल्याण विभाग की ओर से छात्राओं को इसकी राशि दी जाएगी. 

जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
वोटर ID कार्ड
बैंक की पासबुक
फोटो (पासपोर्ट साइज)
आय प्रमाण पत्र
12वीं का मार्कशीट
जानें कैसे करें आवेदन 

ऐसे करें आवेदन
ई-कल्याण ekalyan.bih.nic.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
“मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
अब Click Here To Apply पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर, 12वीं का प्राप्तांक और कैप्चा कोड डालें.
यहां दिए फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज Submit करें.
अब जानकारी देने के बाद Submit Button पर क्लिक करें.

इन छात्राओं को मिलेगा 40 हजार रुपये
बिहार में अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति-जन जाति की लड़कियां अगर फर्स्ट डिविजन से इंटर पास करती हैं तो उन्हें 15 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. यानि उन्हें कुल 40 हजार रुपये मिलेंगे. ये राशि कल्याण विभाग देता है. इसके लिए अलग से फॉर्म भरना होता है.

यह भी पढ़े- BPSC Teacher Bharti 2022: बीपीएससी ने निकाली हेड टीचर की बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल

Trending news