गयाः GayaJi Mahotsav:तीन दिवसीय चले गयाजी महोत्सव का समापन हो गया. मोक्षदायिनी व भगवान विष्णु की नगरी और बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में यह महोत्सव आयोजित हुआ था. गयाजी महोत्सव का समापन समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 25 मई को हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत
शहर के अलग अलग इलाकों में गया नगर निगम व नगर विकास समिति के द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. गयाजी महोत्सव के तीसरे दिन मानपुर प्रखंड के ईश्वर चौधरी होटल के मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, वजीरगंज विधायक धीरेंद्र सिंह, मेयर डॉ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर डॉ मोहन श्रीवास्तव व समिति के अध्यक्ष कैलाश डालमिया आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आयोजित कार्यक्रम में विश्व विख्यात भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि एहसान कुरैशी, हास्य कवि रविन्द्र जॉनी, व प्रयागराज से आए श्री साईं आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. 


गयाजी नाम के लिए लिया संकल्प
इस महोत्सव के दौरान कई योजनाओं का भी उद्धघाटन व शुभारंभ किया किया गया. गया जिला को गयाजी बनाने के लिए सभी लोगों को संकल्पित कराया गया. कार्यक्रम के दौरान गया जिले को गयाजी करने के लिए समिति के लोगों के द्वारा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को ज्ञापन सौंपा गया. जिले को गयाजी नाम देने की मांग की जा रही है ताकि धार्मिक पौराणिक व ऐतिहासिक तौर पर गयाजी का मान-सम्मान प्राचीनता के साथ जुड़ सके. इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.


डिप्टी मेयर डॉ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर को गयाजी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं. इसके लिए हम लोग सरकार से भी बात कर रहे हैं. अश्विनी चौबे सहित बिहार सरकार के मंत्री को हमने गयाजी नाम रखने का आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बोधगया महोत्सव और तपोवन महोत्सव होता है उसी प्रकार गया जी महोत्सव बृहत पैमाने पर मनाया जाएगा जाएगा.


यह भी पढ़िएः Maoists Opposed: माओवादियों ने पर्चे छाप कर किया चुनाव का विरोध, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा