Patna: सीवान में आरपीएफ पोस्ट एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 52 लाख रुपए के सोने का आभूषण बरामद किया है. वहीं इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरपीएफ पोस्ट एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी ने मैरवा-सीवान रेलवे लाइन पर कार्रवाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक के बैग से मिले लगभग 52 लाख रुपए के सोने के आभूषण 
युवक के पास से मिले बैग के चेकिंग के दौरान लगभग 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण (अंगूठी) बरामद किया गया. जिसकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गाड़ी संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर बी/4 के दरवाजे के समीप बैठे एक युवक की शंका के आधार पर उसकी बैग की तलाशी ली गई तो रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गए. रेलवे पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के नोनियारी टोला वार्ड नंबर 25 निवासी स्व. राजेश वर्मा के 24 वर्षीय पुत्र अमन वर्मा के रूप में हुई है.


वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर बी/4 से अरेस्ट
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया की टीईसी गोरखपुर एस्कोर्ट पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान मैरवा-सीवान के मध्य गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर बी/4 के दरवाजे के पास एक व्यक्ति अमन वर्मा बैठा हुआ था. जांच के दौरान उसके बैग से पीली धातु के पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक सीवान को प्राप्त सूचना पर आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन सं 12554 के स्कोर्ट पार्टी के संयुक्त कार्रवाही में उक्त के पास से मिले बैग के चेकिंग के दौरान लगभग कुल ग्राम 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण (अंगूठी) के साथ पकड़ा गया.


ये भी पढ़ें- अधर में लटकी नल-जल योजना, पानी का आस में बैठे दुरगौली पंचायत के लोग


 मौके पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संबंधित कागजात उक्त आभूषण के संबंध में प्रस्तुत नहीं किया गया. लिहाजा उपरोक्त आभूषण के साथ उपरोक्त व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट सीवान पर डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.