अधर में लटकी नल-जल योजना, पानी का आस में बैठे दुरगौली पंचायत के लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1193157

अधर में लटकी नल-जल योजना, पानी का आस में बैठे दुरगौली पंचायत के लोग

छपरा के दुरगौली पंचायत के लोगों को नहीं मिल रहा नल-जल योजना का लाभ.भीषण गर्मी में पानी के लिए तरह रहे है चांदबरवां गांव के वार्ड नंबर 3 के लोग. हलांकि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. 

चांदबरवां गांव के वार्ड नंबर 3 के लोग पानी के लिए तरस रहे.

Chapra: बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना छपरा जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है. इस भीषण गर्मी में छपरा के चांदबरवां गांव के वार्ड नंबर 3 के लोग पानी के लिए तरस रहे है. नल जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. हलांकि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा  योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. 

पानी की आस में बैठे लोग
छपरा के दुरगौली पंचायत में लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. चांदबरवां गांव के वार्ड नंबर 3 के लोग पानी को लेकर काफी परेशान हैं. ग्रामीणों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना से काफी उम्मीद थी. लेकिन दूसरी तरफ इस योजना के तहत होने वाले नल-जल योजना का काम अधर में लटका है. जिससे ग्रामीमों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. इस पंचायत के लोग इस भीषण गर्मी में पानी की आस में बैठे है. ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है. 

तीन साल पहले की गई थी शिकायत
चांदबरवां गांव के लोगों ने कई बार नल-जल योजना को लेकर शिकायत की लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं मिला. इस पंचायक के युवा ग्रामीण मनोहर कुमार ने बताया की इस योजना को लेकर लगभग तीन साल पहले इसकी शिकायत की गई थी . इस योजना को लेकर जांच-पड़ताल भी किया गया था, लेकिन इस योजना का काम जमीन के अंदर ही दिखाई दे रहा है. आपको बता दे इस गांव के वार्ड सदस्य अनिल बैठा है , और दुरगौली पंचायत की मुखिया निक्की देवी है, वहीं  मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह है. इन सभी के होते हुए भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है नल-जल योजना का लाभ. तीन साल पहले की शिकायत के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. 

अधर में लटकी है नल-जल योजना
आपको बता दे कि इस पंचायत में संवेदक के द्वारा नल के लिए बोरिंग कराया जा चुका है. गांव में कहीं-कहीं सप्लाई का पाइप भी लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक ना इसका जल मीनार बनाया गया है और ना अभी तक पानी का सप्लाई होना शुरू हुआ है. ग्रामीणों की माने तो इस योजना की शिकायत सिर्फ इस पंचायत की शिकायत नहीं है बल्कि बिहार के कई प्रखंडों में इस प्रकार की शिकायत देखने को मिल जाएगी . 

ये भी पढ़ें- UGC: बिहार में ओपन यूनिवर्सिटी खोलना हुआ बेहद आसान, UGC ने नियम में किये बड़े बदलाव

कब नल से टपकेगा जल ?
इस योजना को लेकर इस गांव के रहने वाले गुड्डू सिंह ने बताया कि इस पंचायत के पास  बहरौली पंचायत है , जहां सभी वार्ड में नल का जल हर ग्रामीणों को सभी सुविधा के साथ मिल रहा है. बहरौली पंचायत के लोगों को नल-जल योजना का लाभ मिल रहा है. गुड्डू सिंह ने कहा कि दुरगौली पंचायत के ग्रामीणों की ये समस्या कब समाप्त होगी इसके भगवान ही मालिक है. ग्रामीणों ने अपनी आखिरी आस पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह से लगा रखी है. 

Trending news