Gold Price Today: सोने के भाव में फिर बढ़त, चेक करें पटना में रेट
पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,280 रुपए है. जबकि, कल ये 45,920 रुपए था. यानि आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव में 360 रुपए की बढ़त देखने को मिली है.
Patna: Gold Price Today बिहार में आज यानि 09 नवंबर 2021 को सोने के भाव में फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,280 रुपए है. जबकि, कल ये 45,920 रुपए था. इस प्रकार से आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव में 360 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 49,520 है. जबकि कल ये 49,160 था. यानि, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी बढ़त हुई है.
पटना में आज सोने का भाव-
ग्राम 22 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना आज
1 ग्राम 4,628 4,952
8 ग्राम 37,024 39,616
10 ग्राम 46,280 49,520
100 ग्राम 4,62,800 4,95,200
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं. क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल किया जाता है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध-
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.
खरीदारी करते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान
बिहार के लोग सोने की खरीदारी करते समय सतर्कता रखें. सोने की क्वॉलिटी का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.