Patna: बिहार में सोने के भाव में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिला. राजधानी पटना में  आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,510 है. जबकि कल इसका भाव 46, 330 ही रुपये था. इसके अलावा 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव  49,030 रुपये है. जबकि कल इसका भाव भी 48,840 था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अगर आप आज सोने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप के लिए ये बड़ी खबर है क्योंकि एक बार फिर से सोने के भाव में आज बदलाव हुआ है. ऐसे में अगर आप अभी सोना लेने के बारें में सोच रहे हैं तो ये आप कुछ समय के लिए इंतजार कर सकते हैं. 


24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध
आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.


किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी.  
22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी.  
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.


खरीदारी करते वक्त इसका रखें ध्यान
ग्राहक गोल्ड बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की क्वॉलिटी का ध्यान बहुत आवश्यक है. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.