किशनगंज में `हैवान` बनी दादी, बहू से लेना था बदला तो पोते की ले ली जान
एक बुजुर्ग महिला ने बहू से विवाद के बाद अपने तीन साल के मासूम पोते की हत्या कर दी. पुलिस के दबाव के बाद हत्या की आरोपी दादी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए टाउन थाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
Kishanganj: कहा जाता है कि पोता दादी की आंखों का तारा होता है. एक बार जब दादी अपने पोते को गले लगाती है तो जैसे उसकी बरसों की साध पूरी हो जाती है. लेकिन कोई दादी ही जब पोते की जान ले ले तो सुनने वालों के कान जैसे सुन्न हो जाते हैं. ऐसी ही एक वारदात बिहार के किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा हवाई अड्डा मोहल्ले से सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने बहू से विवाद के बाद अपने तीन साल के मासूम पोते की हत्या कर दी.
खेलते समय लापता हुआ था मासूम
जानकारी के अनुसार, घटना 6 सितंबर की है. तंजील अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी वो गायब हो गया. शाम होने पर भी मासूम जब अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने हर संभव जगह पर उसकी तलाश की लेकिन तंजील का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद इस बात की जानकारी टाउन थाना में दर्ज कराई गई.
इधर, माता-पिता किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए थे तभी उन्हें बेटे के गायब होने के अगले दिन घर से कुछ दूर कृषि भवन के पास पोखर में संदिग्ध हालत में तंजील का तैरता हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. पति-पत्नी पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
पुलिस ने शुरू की मौत की जांच
मासूम तंजील का शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई और जिले के एसपी से इसकी वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और अनुसंधान के दौरान पुलिस की नजर घर के पास लगे सीसीटीवी पर पड़ी.
ये भी पढ़ें- Supaul: रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 17 लोग हुए घायल
सीसीटीवी ने उठाया हत्या के राज से पर्दा
वहीं, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक-एक कर हत्या के राज से पर्दा उठता चला गया. दरअसल, फुटेज में बच्चे की दादी अफसाना खातून ही बच्चे को गोद में लेकर जाती दिखी. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किए और अफसाना की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी. आखिरकार पुलिस के दबाव के बाद हत्या की आरोपी दादी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए टाउन थाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बहू ने बेटे को किया दूर तो पोते की ले ली जान
अफसाना से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि उसका बेटा उससे लगातार दूर होता जा रहा था. अफसाना को इस बात का अंधविश्वास हो गया था कि किसी जादू-टोने के बल पर बहू ने उसके बेटे को वश में कर लिया है. इसके बाद अक्सर उसका बहू से विवाद होने लगा. बुजुर्ग अफसाना का गुस्सा इस हद तक भड़क गया कि उसने बहू से बदला लेने की नीयत से पोते की ही हत्या करने की योजना बना डाली. आखिरकार एक दिन उसने मासूम तंजील को अगवा किया और उसकी जान ले ली. महिला को जेल भेज दिया गया है.
दादी का पागलपन या हैवानियत?
हैरत की बात यह है कि जिस दादी ने अभी अपने पोते को उंगली पकड़कर कर चलना सिखाना था, वही दादी बहू से बदला लेने के लिए इतनी पागल हो गई कि मासूम पोते का खून करते हुए उसका हाथ एक बार भी नहीं कांपा.
(इनपुट- अमित सिंह)