ISRO Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, Indian Space Research Organisation ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) और वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसरो की अधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2021


ये भी पढ़ें- झारखंड वासियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल


रिक्ति विवरण:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और वैज्ञानिक सहायक के एक-एक पदों को भरने के लिए जारी की गई है. 


वेतन:
इन पदों पर नियुक्त होने के बाद 44900-142400 रुपये प्रति माह ही सैलरी मिलेगी.


ये भी पढ़ें- 21 महीने के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही हेमंत सोरेन सरकार: दीपक प्रकाश


शैक्षणिक योग्यता: 


  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का इंग्लिश मीडियम या एक सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश/हिंदी का सिलेक्शन कर ग्रेजुएशन होना जरूरी है. 

  • अभ्यर्थियों के पास किसी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से हिंदी/इंग्लिश सब्जेक्ट में पीजी की डिग्री होना भी अनिवार्य है.

  • अभ्यर्थी के पास हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. या फिर भारत सरकार के उपक्रमों या राज्य सरकार की ऑफिस में हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.