Happy Father`s Day 2022: अपने पापा को भेजें यह संदेश, दिल हो जाएगा खुश
Happy Father`s Day 2022 Wishes Images, Status: चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारों से, सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा!
पटनाः Happy Father's Day 2022 Wishes Images, Status: चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारों से, सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा! पिता हमारी जिंदगी के एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ अगर हमारा बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो तो लाइफ की आधी समस्याएं अपने आप ठीक हो जाती हैं. जैसे मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार पिता के प्यार को समर्पित फादर्स डे यानि पिता दिवस भी मनाया जाता है. जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार यह 19 जून को यानी आज मनाया जा रहा है. फादर्स डे को और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पापा के लिए कुछ लाइनें तैयार कर सकते हैं. यह चंद लाइनें न केवल आपके रिश्ते में गहराई ला सकती हैं बल्कि आपके रिश्ते में प्यार भी गहरा हो सकता है. आप सोच रहे होंगे कि कौन सी शायरियां पापा को सुनाई जाएं. तो आज का हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लाएं है. नीचे पढ़े पापा के लिए शायरी...
1. नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूं,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ
Wish You Happy Fathers Day Dad
2. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Wish You Happy Fathers Day Papa
3. जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
Happy Fathers Day Papa
4. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Fathers Day Papa
5. दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.
Wish You Happy Fathers Day Papa
6. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
Happy Fathers Day Papa
7. मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता.
Happy Father's Day papa
8. एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
हैप्पी फादर्स डे papa
9. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
Happy Fathers Day Dad
10. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day Daddy
यह भी पढ़े- Father’s Day Gifts: इस फादर्स डे पर अपने पापा को गिफ्ट करें ये यूनीक गिफ्ट्स