Jamui: तेज रफ्तार के कारण एक मजदूर की मौत की खबर सामने आई है. जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मजदूर के शव को सदर अस्पताल ले जाया गया. जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रक ने मारी टक्कर
मृतक मजदूर नगर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव का रहने वाला है. युवक का नाम बिरजू मांझी बताया जा रहा है. वह 22 साल का था. परिजनों ने बताया कि वह ढलाई कार्य में मजदूरी के लिए गया था. जहां से वह हमेशा की तरह बुधवार की रात पैदल घर वापस जा रहा था. इसी दौरान गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. 


2 जुलाई को होनी थी मजदूर की शादी
इस घटना के बाद मृतक को स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर देर रात के कारण पोस्टमार्टम अगली सुबह गुरुवार को किया जाएगा. इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों ने बताया कि 2 जुलाई को मजदूर की शादी होने वाली थी.


ये भी पढ़िये: अग्निपथ योजना के विरोध में हुई लूटपाट का सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


ये भी पढ़िये: Mander By Election: बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर आरोप, कहा- 'जनता कर रही खुद को ठगा हुआ महसूस'