पटनाः Holi Special Train: होली का मौका आने वाला है. इसके साथ ही शुरू होने वाला है ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला. ऐसे में कई बार त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलते हैं. होली 2022 पर आपको ये असुविधा न हो इसलिए रेलवे ने होली स्पेशल गाड़ियां चलाई हैं. ये ट्रेनें खासतौर पर बिहार के लोगों के लिए हैं. अक्सर बिहार वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में ही अधिक मुश्किल होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से पटना के लिए ये है ट्रेन
ट्रेन नंबर 04066 दिल्ली-पटना एसी रिजर्व सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल एक्सप्रेस 15, 16 और 21 मार्च को दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. यही ट्रेन लौटते हुए गाड़ी नंबर 04065 14,15, 19 और 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे चलेगी और अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का रूट कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन और दानापुर स्टेशन से होकर गुजरेगा. 


पंजाब से आने के लिए
ट्रेन नंबर 4076 अमृतसर-पटना एसी रिजर्व सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल एक्सप्रेस 13, 14 मार्च और 18 और 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे चलेगी और फिर अगले दिन 15.45 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी. लौटती हुई ट्रेन संख्या 04075 पटना से वापसी के लिए 16 और 17 मार्च व 21 और 22 मार्च को 17.45 बजे चलेगी और अमृतसर में अगले दिन 18.00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का रूट व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन और दानापुर स्टेशन से होकर गुजरेगा.


18 मार्च के लिए ट्रेन
वहीं 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे चलेगी और अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं लौटते समय 04061 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे चलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली लौटेगी. ये ट्रेन टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी.


यह भी पढ़िएः Unique Marriage: बिहार के इस गांव में होती है बिना दहेज के शादी, लोग करते है इससे नफरत