Jamui: जमुई में झाझा थानाक्षेत्र के सहिया गांव के जगल में एक पेड़ से युवक और युवती का शव लटका हुआ मिला है. जंगल में महुआ के पेड़ की टहनी से एक दुपट्टे के फंदे के सहारे दोनों का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, सुबह-सवेरे सहिय गांव के कुछ लोग जंगल की तरफ जा रहे थे कि तभी उनकी नजर एक महुआ के पेड़ पर पड़ी जिसकी टहनी से युवक-युवती का शव झूल रहा था. लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं, लोगों के शोर पर वहां और भी लोग जुटने लगे, जिसके बाद पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई. 


ये भी पढ़ें- मुंगेर: मनरेगा में लाखों का घोटाला, करीब 52 लाख रुपये का किया गया बंदरबांट


स्थानीय लोगों ने की मृतकों की पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. बड़ी संख्या में लगी भीड़ में से कुछ स्थानीय लोगों ने मृतक युवती और युवक की पहचान की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक 16 वर्षीय नाबालिग धबटिया गांव का निवासी था, वहीं मृतिका के बारे में बताया जा रहा है कि वो बनजामा गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग थी. फंदे से लटकी युवती की मांग में सिंदूर लगा हुआ था, जिससे लड़की की शादी होने की पुष्टि हो रही है. 


एक दिन पहले से घर से गायब थे युवक-युवती
इधर, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दिन पहले से दोनों युवक-युवती घर से गायब हो गए थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक दिन पहले ही दोनों ने भागकर शादी कर ली, जबकि घर से गायब होने के बाद से ही परिजन दोनों को ढूंढ रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक युवक बचपन से अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था, जहां युवती भी उसके साथ पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया.


ये भी पढ़ें- करमा पर्व पर नदी में स्नान करने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, मातम में बदली खुशियां


'दो सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग'
नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कुछ गांव वालों ने बताया कि युवक और युवती के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी. मृतक के बड़े भाई का कहना है, 'युवक अपनी नानी के यहां बचपन से ही रह रहा था लेकिन सोमवार की शाम 6 बजे से वो अचानक गायब हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही थी कि इसी दौरान पता चला कि उसकी प्रेमिका भी घर से लापता है और अब दोनों का जंगल में शव मिला है. दोनों की हत्या की गई है.' 


मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, युवक और युवती के गले में फंदा लगा था लेकिन दोनों का हाथ खुला था. जबकि आम तौर पर फांसी लगने से हाथ की उंगलियां अकड़ने लगती है और मुठी बंद हो जाती है. वहीं, एक ही दुपट्टे में फंदा लगाकर दोनों को लटकाया गया है जिससे पुलिस हॉरर किलिंग मान रही है. इस मामले में पुलिस ने मृतका युवती के पिता राजेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया है.


(इनपुट- मनीष)