Patna: बिहार-झारखंड के छात्रों के पास पुलिस विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग, शिमला ने कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती (Constable Jobs) के लिए आवेदन मांग लिए हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 1000 से अधिक रिक्तियों पर पुलिस कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD Constable Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती (HP Police Recruitment 2021) के माध्यम से कॉन्स्टेबल पदों पर कुल 1334 रिक्तियां भरी जाएंगी.ऐसे में अगर आप 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास कर चुके हैं, तो आवेदन कर सकते हैं. 


खाली पदों की जानकारी 


जीडी कॉन्स्टेबल पुरुष - 932 
जीडी कॉन्स्टेबल महिला - 311 
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पुरुष - 91 
कुल पद - 1334 पद


शैक्षणिक योग्यता


उम्मीदवार का  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10+2 परीक्षा या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


ये भी पढ़े-SSC CGL Exam के नोटिफिकेशन को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, जानिए कैसे करें परीक्षा की तैयारी


आयु सीमा (Age limit)


उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम 25 वर्ष है. सरकार के नियमों के अनुसार कुछ आयु में छूट दी जाएगी. 


चयन प्रक्रिया


इसमें उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने के बाद होगा. इन टेस्ट और मूल्यांकन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. 


ये भी पढ़े-बिहार-झारखंड के छात्रों के पास पोस्टल सर्किल में नौकरी करने का मौका, 81000 तक है वेतन, जानें पूरी Detail


कैसे करें अप्लाई?


उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.