नाजायज संबंध को लेकर पति ने किया पत्नी का विरोध, प्रेमी ने की हत्या
बेगूसराय में नाजायज संबंध को लेकर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव की है.
Begusarai: बेगूसराय में नाजायज संबंध को लेकर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव की है. बताया जा रहा है कि सांख गांव निवासी ललन शर्मा की पत्नी का गांव के ही नवीन साह से अवैध संबंध था, जिसका विरोध उसका पति ललन शर्मा लगातार कर रहा था.
इसी से नाराज होकर आरोपी नवीन साह ने बुधवार की देर रात ललन शर्मा की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
क्या है मामला
पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ललन की पत्नि का पड़ोस के एक युवक से संबंध हो गया था. धीरे-धीरे ये बात ललन शर्मा तक भी पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-पहले सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, फिर मारकर फंदे से लटका दिया शव
उसने इसे लेकर अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उसके समझाने का कोई फर्क नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने बताया लगातार रोक-टोक से नाराज नवीन साह ने बुधवार की रात मौका देखकर ललन की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ 'खूनी खेल', मुखिया प्रत्याशी के बेटे की गोली मारकर हत्या
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि,इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है.हत्या की वजह नाजायज संबंध थी, जिसका कि महिला की पति विरोध कर रहा था.इसी से नाराज आरोपी ने मौका देखकर बुधवार देर रात ललन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी..पुलिस ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सना हुआ कपड़ा बरामद कर लिया गया है.