Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बेघरों के लिए आवासीय कॉलोनी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर रखने के सरकार के प्रस्ताव को 'अनैतिक' करार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवानंद तिवारी ने एक बयान में कहा कि यह योजना  'प्रशंसनीय' है लेकिन राज्य सरकार को पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम जैसे दिग्गज नेताओं या अन्य शख्सियतों के नाम पर नामकरण करने का विचार करना चाहिए. तिवारी प्रस्तावित योजना के बारे में आईं खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसका प्रस्ताव भाजपा नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने दिया है. राय ने कहा कि वह इन कॉलोनी का नाम 'मोदी नगर; और 'नीतीश नगर' रखेंगे. राय ने यह भी कहा है कि उन्हें इसके लिए किसी की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. 


बता दें कि बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश के उन जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर टाउनशिप बनाए जाएंगे जहां बेघरों को आश्रय दिया जाएगा.


'भूमि की गई पहचान'


बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद 'मोदी नगर' और 'नीतीश नगर' पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बांका जिले के रजौन में टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा जहां इस उद्देश्य के लिए भूमि की पहचान की गई है, लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से धन मिलेगा और बाद में हमारे पास अन्य जिलों में भी इसी तरह के मोदी नगर और नीतीश नगर होंगे.