कश्मीर: CISF की बस पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
Terrorist attack on CISF bus: जम्मू के सुंजवां इलाके में मौजूद चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे पहला हमला हुआ. यहां CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की.
पटना/श्रीनगर: terrorist attack on CISF bus: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर घाटी गोली-बारी से दहलती सुनाई दे रही है. अलग-अलग इलाकों में पिछले 5 घंटों में दो एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कुल 2 आतंकी मारे जाने की सूचना है. हालांकि अभी मारे गए आतंकियों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. आतंकवादियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुए और 9 जवान घायल हो गए हैं. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब दो दिन बाद 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश का एक जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के सुंजवां इलाके में मौजूद चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे पहला हमला हुआ. यहां CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए. इस पूरी कार्रवाई में कुल पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें से CISF के एक ASI शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवान का नाम एस पटेल बताया गया है. 55 साल के यह जवान सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे.
किसी घर में छिपे हैं आतंकी
इसके बाद फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया था कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. मुठभेड़ अभी चल रही है. आतंकवादियों के किसी घर में होने की बात सामने आ रही है. कुल दो आतंकी सुंजवां एनकाउंटर में मारे गए हैं. सुबह आठ बजे आई खबर के मुताबिक, गोलीबारी थम गई है. एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों को दो AK47 बंदूक, एक सेटेलाइट फोन मिला है.
दो दिन बाद आने वाले हैं पीएम मोदी
सुंजवां इलाके में यह मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब पीएम मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी 24 अप्रैल को सांभा जिले में आएंगे. नेशनल पंचायती राज दिवस पर जिस जगह (पाली गांव) पीएम मोदी को आना है वह यहां ये सिर्फ 17 किलोमीटर दूर है. जम्मू कश्मीर से साल 2019 में धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी अब पहली बार वहां जा रहे हैं. अक्टूबर 2019 में उन्होंने राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. फिर नवंबर 2021 में वह नौशेरा सेक्टर गए थे.
बारामूला में 4 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार से जारी एनकाउंटर में अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष कमांडर यूसुफ कंतरू सहित 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था. बारामूला में भी एनकाउंटर जारी है.
ये भी पढ़े: Kalashtmi Vrat 2022: कालाष्टमी कब है, जानिए व्रत की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त