पटनाः भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव आज किसी पहचना के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने परिश्रम से भोजपुरी के दर्शकों के दिलों में यह जगह बनाई है. वहीं भोजपुरी सिनेमा की हसीन आवाज की मल्लिका नेहा राज के दीवाने भी कम नहीं है. ऐसे में देशभर में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच खेसारी लाल और नेहा राज का भोजपुरी गाना 'तीसरा लहर' कहर मचा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव और नेहा राज का यह गाना 'तीसरा लहर' इतना धमाकेदार है कि इसके वीडियो ने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की खूबसूरत बाला अप्सरा कश्यप नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों का अंदाज, रोमांस और केमिस्ट्री कातिलाना है. इसी वजह से यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 



खेसारी लाल यादव, नेहा राज और अप्सरा कश्यप का यह गाना 'तीसरा लहर' के बोल कृष्णा बेदर्दी और सूरज सिंह ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने बनाया है. इस गाने के वीडियो को राजकुमार सिंह ने प्रोड्यूस किया है. 


ये भी पढ़ें- सगाई के बाद निधि झा की हल्दी सेरेमनी की फोटो ने काटा गदर, तस्वीरें वायरल 


खेसारी लाल यादव, नेहा राज और अप्सरा कश्यप का यह गाना 'तीसरा लहर' के वीडियो को आप ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और रिलीज के चंद घंटे के भीतर इस वीडियो को 434,418 से ज्यादा व्यूज और 71 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.