सुर्खियों में है मुकेश सहनी का 6 स्ट्रैंड रोड बंगला, जानिए क्या है राज
मुकेश सहनी जिस बंगले में रह रहे हैं, उसकी अलग कहानी है. उस बंगले में रहने वाले नेता सुकून से नहीं रह पाते हैं. 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा घूस लेते पकड़े गए और जेडीयू ने उनका टिकट काट दिया.
पटना: मुकेश सहनी जिस आवास में रहते हैं वो एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल जिस आवास में मुकेश सहनी रह रहे हैं वहां अब तक कोई सुकून से नहीं रह सका है. बता दें कि मंत्री कोटे का 6 स्ट्रैंड रोड बंगला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. इस सरकारी आवास में रहने वाले मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और इनकी कुर्सी खतरे में दिख रही है. ऐसे में, इस बंगले को लेकर तथ्य आए हैं. 2015 से जो भी इस सरकारी आवास में आए उनकी हालत पतली हो गई और वो अपना सुकून खो बैठे. चाहे मंत्री मंजू वर्मा हो या राजद के सीनियर नेता आलोक मेहता.
6 स्ट्रैंड रोड बंगला की ये है कहानी
मुकेश सहनी जिस बंगले में रह रहे हैं, उसकी अलग कहानी है. उस बंगले में रहने वाले नेता सुकून से नहीं रह पाते हैं. 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा घूस लेते पकड़े गए और जेडीयू ने उनका टिकट काट दिया. वहीं 2017 में राजद विधायक आलोक मेहता को महागठबंधन की सरकार समय से पहले गिरने पर मंत्री पद से हटना पड़ा. उधर 2018 में जेडीयू विधायक मंजू वर्मा को बालिका गृह कांड के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
मुकेश सहनी के मंत्री पद पर संकट
अब 2022 में मुकेश सहनी के मंत्री पद पर संकट आ गया है. उनकी पार्टी के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. अब सीएम नीतीश कुमार फैसला करेंगे कि मुकेश सहनी मंत्री बने रहेंगे या नहीं. यदि नीतीश कुमार इस्तीफा देने को कहेंगे तो मुकेश सहनी को इस्तीफा देना ही पड़ेगा. ऐसे में, मुकेश सहनी को बंगला भी छोड़ना पड़ेगा. हालांकि कुछ दिनों बाद ही मुकेश सहनी की विधान परिषद की सदस्यता भी खत्म होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने बीजेपी को दी बधाई, कहा-जो हुआ उसका पहले से था अंदाजा