Bihar Politics: मुकेश सहनी ने बीजेपी को दी बधाई, कहा-जो हुआ उसका पहले से था अंदाजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1132650

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने बीजेपी को दी बधाई, कहा-जो हुआ उसका पहले से था अंदाजा

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने कहा कि आज जो हुआ वह आश्चर्य की बात नहीं है. दलितों और पिछड़ों के साथ हमेशा से ही ये हो रहा है. हमारे विचारधारा के साथ जो आगे बढ़ेगा, उसके साथ रहेंगे.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का गुरुवार को दर्द छलका. पार्टी के तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर सहनी ने कहा जो आज हुआ है उसका मुझे पहले से अंदाजा था. कल क्या होगा, ये भी मुझे पता है. उन्होंने कहा कि कल तक लोग चाहते थे कि निषाद का बेटा मेरे कहने पर उठे-बैठे, पर मैंने ऐसा नहीं किया.

  1. वीआईपी पार्टी ेके तीन विधायक बीजेपी में हुए शामिल
  2. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी

'जो हुआ वो आश्चर्य की बात नहीं'
मुकेश सहनी ने कहा कि आज जो हुआ वह आश्चर्य की बात नहीं है. दलितों और पिछड़ों के साथ हमेशा से ही ये हो रहा है. हमारे विचारधारा के साथ जो आगे बढ़ेगा, उसके साथ रहेंगे.

बीजेपी को बधाई
मुकेश सहनी ने कहा, जो कल हमारे विधायक थे, वे अब बीजेपी के हो गए, उन्हें भी शुभकामनाएं. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक मल्लाह के बेटे की वजह से बिहार का सबसे बड़ा दल बना है. इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं.'

संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
मंत्री ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और हमारे बीच जो बातें हुई वह (जायसवाल) नहीं जानते हैं. वो झूठ बोल रहे हैं.

कर्पूरी ठाकुर के सपने के लिए काम कर रहा हूं
सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम किया है. मैं कर्पूरी ठाकुर के सपने के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन कुछ लोगों को लगा कि मैं हीरो न बन जाऊं तो उन लोगों ने मुझे रोकने का काम किया.

अपने समाज के लिए काम कर रहा हूं
वीआईपी पार्टी चीफ ने कहा, 'मैं 18 साल की उम्र से संघर्ष कर रहा हूं. हर महीने मैंने 30 रुपये कमाया. मुंबई में मजदूरी की और जब बिहार में लौटा तो देखा हमारे लोग काफी गरीब हैं. मैंने इनके लिए काम करने का प्रण लिया और कर रहा हूं.' 

बोचहा में बीजेपी ने बिना कहे उतारा उम्मीदवार
बोचहा सीट को लेकर मुकेश सहनी का दर्द एक बार फिर छलका. उन्होंने कहा कि यहां पर हमारा प्रत्याशी होना था लेकिन बीजेपी ने बिना कहे अपना उम्मीदवार उतार दिया.

लालू की बात मानी होती तो ये सब न होता
आरक्षण को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री से मांग नहीं करूं तो किससे करूं. जदयू ने भी यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ा पर मेरे साथ क्या हुआ. बीजेपी की करनी से मैं भयभीत नहीं हूं. मुझे बोचहा पर ध्यान लगाना है. आज लालू यादव जेल में हैं. अगर मैंने उनकी बात मानी होती थी आज ये सब न होता.

मुख्यमंत्री करेंगे फैसला
मुकेश सहनी ने इस्तीफे की बात पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जो लगेगा वो करेंगे.

(इनपुट-नवजीत कुमार)

ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी ने कहा- उन्हें कैबिनेट में रखना या हटाना चीफ मिनिस्टर का विशेषाधिकार

 

 

Trending news