शराबबंदी: समीक्षा बैठक पर बोले नीतीश- समय चाहे जितना लगे, हर बिंदु पर होगी चर्चा
शराबबंदी पर कल होनेवाली समीक्षा बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कल की बैठक में हर एक पहलू पर चर्चा होगी. अब तक जो बात हुई, उस पर फीडबैक लेंगे.
Patna: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कल 16 नवंबर 2021 को शराबबंदी पर समीक्षा बैठक (Review Meeting) करेंगे. जिसमें मंत्री (Ministers) समेत सभी जिले के डीएम (DM), एसपी (SP) और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में हर पहलु पर चर्चा की जाएगी.
नए सिरे से चलेगा अभियान
शराबबंदी पर कल होनेवाली समीक्षा बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कल की बैठक में हर एक पहलू पर चर्चा होगी. अब तक जो बात हुई, उस पर फीडबैक लेंगे. बैठक में मंत्री से लेकर राज्यभर के डीएम-एसपी शामिल रहेंगे. सीएम ने कहा कि अब देख लीजिए, हम जो कह रहे थे वो सामने आया. शराब कितनी खराब चीज है, अगर पीओगे तो मरोगे. इसे लेकर नए सिरे से अभियान (Campaign) चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मनोज झा का बड़ा बयान, कहा-संसद सत्र में JDU को छोड़ कर सभी दल विपक्ष में होंगे शामिल
समीक्षा बैठक में होगी हर बिंदु पर चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी (Liquor Prohibition) को लेकर कहा कि समीक्षा बैठक में हर बिंदु पर चर्चा करेंगे, समय चाहे जितना लगे. इस मुद्दे पर किसी चीज को अनदेखा नहीं किया जा सकता. किसी दल का नेता हो, कुछ कहता है तो कहता रहे. हम किसी के बयान की परवाह नहीं करते.
जब शराबबंदी लागू की थी, तब क्या स्थिति थी?
सीएम ने कहा कि वर्ष 2016 में जब शराबबंदी लागू की थी, तब क्या स्थिति थी? पहले कुछ जगहों पर अंग्रेजी शराब की छूट दी गयी थी पर दुकानें नहीं खुलने दी. लोगों के विरोध को देखते हुए पांच दिन बाद राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी. हम तो पहले से कह रहे, कुछ लोग गड़बड़ करनेवाला होगा.
क्राइम के मामलों में पहले से कमी
वहीं, राज्य में बढ़े अपराध (Crime) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर घटना पर एक्शन होता है. पुलिस और प्रशासन सक्रिय है. क्राइम के मामलों में पहले से कमी आयी है. हर घटना अलग होती है, अभी एक नक्सलियों से संबंधित घटना हुई है. हर साल अपराध के आंकड़े जारी होते हैं, देख लीजिए. शराबबंदी से भी अपराध कम हुए हैं, सड़क हादसों में कमी आयी है.
(इनपुट-शैलेन्द्र सिंह)