Weather report: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, इन जिलों में हो सकती है बारिश
बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद कई हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है. मानसून के चलते उत्तरी और पूर्वी बिहार में भी लगातार बारिश हो रही है. वहीं दक्षिण और पश्चिम बिहार में लोग बारिश के इंतजार में हैं.
Patna: बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद कई हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है. मानसून के चलते उत्तरी और पूर्वी बिहार में भी लगातार बारिश हो रही है. वहीं दक्षिण और पश्चिम बिहार में लोग बारिश के इंतजार में हैं. मौसम विभाग की ओर से बिहार में मानसून की स्थिति और बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है. IMD के अनुसार राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं, इस मामले में मौसम एक्सपर्टस का कहना है कि बिहार में दक्षिण- पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है. तेज बारिश के बाद मानसून बिहार के बचे हुए हिस्सों में पहुंच जाएगा.
30 जून तक भारी बारिश की आशंका
मानसून के दौरान होने वाली बारिश पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस समय होने वाली खेती ज्यादा तर मानसून पर निर्भर करती है. IMD ने फिलहाल मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. बिहार में मानसून को लेकर अनुकूल परिस्थिती बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बाहिर के कुछ हिस्सों में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, राज्य के अन्य जगहों पर सामान्य बारिश होने के आसार बने हुए है. प्रदेश में मानसून लगातार मजबूत हो रहा है जिसके चलते राज्य में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
28 और 29 को होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के बाद बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 और 29 को तेज बारिश की हो सकती है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इस समय बिहार के उत्तरी हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है.
जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का डर
वहीं नेपाल में लगातार बारिश के कारण उसका असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में दिखाई दे रहा है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसमें खासतौर पर सीमांचल सबसे ज्यादा प्रभावित है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों में बाढ़ का डर बना हुआ है.