Patna: weather report: बिहार में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. अभी भी राज्य में हिट वेव के कारण लोग काफी परेशान है. गर्मी के कारण राज्य में लगातार तापमान बढ़ रही है. राज्य केइस समय पटना में 46 डिग्री के करीब तापमान पहुंच रहा है.  इसी वजह से राज्य के गर्मी के कारण परेशान है और मानसून का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी से निजात मिल सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी पटना में भी इस समय भीषण गर्मी के चलते लोग बेहद परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून तक राज्य में मॉनसून आने की संभावना जताई थी. लेकिन मौसम विभाग का आकलन पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. इसके बाद हाल ही में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में बिहार के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. 


बिहार के ज्यादातर जिलों में पारा 40 के पार पहुंच रहा है. पटना में इस बुधवार को 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पटना के आसपास के इलाके का तापमान भी लगातार बड़ रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया और भागलपुर का तापमान भी 37 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों में बिहार में मॉनसून की एंट्री होने की संभावना बनी हुई है.


इस जिलों में हो सकती है भारी बारिश 
पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक मध्य बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम से होकर समुद्रतल से ऊपर की ओर गुजरने के साथ मानसून को मजबूती मिलने के साथ उत्तर बिहार के 10 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ मध्यम व भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है.


ये भी पढ़िये: सहरसा सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने, मुख्य गेट पर लगा कचरे का अंबार, संक्रमण फैलने का खतरा