पटना: विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पत्नी सपना सिंह विधान परिषद का चुनाव लड़ सकती हैं. मंत्री सुमित सिंह क्षेत्र में पहुंचे, तो पंचायत प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की. इसी के बाद विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार का चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. मंत्री की पत्नी सपना सिंह शेखपुरा लखीसराय मुंगेर जमुई स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद सीट से लड़ेंगी. अभी यहां से संजय प्रसाद प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जो अभी जदयू में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुमित कुमार सिंह चकाई से निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुए हैं, बाद में जदयू में शामिल हो गए और अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी-जदयू में अभी तकरार चल रही है.


जदयू विधान परिषद चुनाव में 50-50 का फॉर्मूला चाहती है. इसको लेकर वो बीजेपी पर दबाव बना रही है. बता दें कि 2015 के चुनाव में जदयू-पांच, भाजपा-11, लोजपा-एक, निर्दलीय-दो, कांग्रेस-एक और राजद-चार सीटें जीतने में सफल हो पाई थी. हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले राजनीतिक सरगर्मी जरूर तेज हो गई है.


इधर, चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की. जानकारी के अनुसार, संजय जायसवाल ने 22 जनवरी ने चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. 


इसमें प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी और फिर नाम दिल्ली भेजे जाएंगे. उसके बाद पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी.


ये भी पढ़ें-तेजस्वी के साथ जाएंगे मुकेश साहनी? BJP से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी