Begusarai: बिहार के बेगूसराय में दुकानदार ने बदमाशों से अपने उधार के रुपये मांगे तो उसकी लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. दुकानदार पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार की शिकायत पर बदमाशों की धड़पकड़ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदमाशों ने दो हजार की मांगी रंगदारी
पुलिस को घटना के बारे में दुकानदार ने बताया कि काली अस्थान चौक के पास उसकी फास्ट फूड की दुकान है. उसी दुकान पर तीन की संख्या में बदमाश आए और जबरन फास्ट फूड खाने लगे. जिसके बाद पैसे मांगने पर मना कर दिया. साथ ही बदमाश दुकानदार से दो हजार की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी के लिए इंकार करने पर तीनों बदमाशों ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


तमाशा देखते रहे लोग
दुकानदार मगेरीगंज के वार्ड नंबर 32 का रहने वाला है. दुकानदार का नाम अंकुश कुमार है. घटना के बारे में अंकुश कुमार ने बताया कि बदमाश उसका एक मोबाइल फोन भी छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान आसपास के लोग तमाशा देखते रहे और बदमाश उसे बेरहमी से पीटते रहे.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
युवक खुद ही घायल अवस्था में खून से लथ पथ होकर सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचा. बदमाशों के खिलाफ उसने एफआईआर दर्ज करवा दी है. जिसके बाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़िये: कोसी नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद कम नहीं हुई लोगों की परेशानियां