MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज और खेसारी लाल का गाना `कजरा` के व्यूज 30 मिलियन के पार
मेगास्टार खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी दर्शकों के बीच किसी पहचान के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव ने शानदार गायकी और जानदार अभिनय के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.
पटना : मेगास्टार खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी दर्शकों के बीच किसी पहचान के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव ने शानदार गायकी और जानदार अभिनय के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. जिंदगी में तमाम परेशानियों से लड़ते और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिलों में अपनी यह जगह कायम की है. इसके साथ ही MMS कांड से चर्चा में आई और भोजपुरी की मदमस्त आवाज की मल्लिका शिल्पी राज के दीवाने भी करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के श्रोता हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाना हो और वह हंगामा ना मचाए ऐसा हो ही नहीं सकता है.
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का एक भोजपुरी गाना 'कजरा' रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव 'पुष्पा' के अल्लू अर्जुन के अवतार में नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की नई हिरोईन नजर आ रही है. हालांकि अभी तक इस अभिनेत्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाना 'कजरा' के वीडियो को आप अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, यहां इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो को अभी 30,004,850 से ज्यादा बार देखा गया है वहीं इसको 4 लाख 38 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी ने खेसारी लाल को कर दिया दीवाना, एक्टर ने पूछा 'पागल बनाइबे' का
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाना 'कजरा' के वीडियो में खेसारी और अभिनेत्री के बीच का रोमांस और उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने रिलीज के बाद से खूब प्यार देना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने को कंपोज शुभम तिवारी ने किया है. वहीं वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को अशोक सम्राट ने कोरियोग्राफ किया है.