पटनाः बिहार में लगातार गोलीबारी और हत्याकांड के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधी इतने बेखौफ हो चले हैं कि एक के बाद एक लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं भरे बाजार, सरे राह कहीं भी, किसी को भी गोली मार रहे हैं. नवनिर्वाचित मुखिया और ज्वेलर सबसे अधिक इनके निशाने पर हैं. ऐसी ही एक खबर राजधानी पटना से सामने आई है, जहां एक युवक की सरे राह गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक मोबाइल की दुकान में काम करता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराधी मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बाजार की है. युवक को गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान विक्रम कुमार के तौर पर हुई है. विक्रम कुमार सोनामा बाजार के विवो मोबाइल दुकान में काम करता था.


चोरी के आरोपियों पर आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले दुकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया गया था. उस दौरान पुलिस ने चार-पांच लोगों को पकड़कर थाने ले गयी थी. लेकिन उसे दीदारनगर थानेदार द्वारा उसी रात छोड़ दिया गया. जिसके बाद उन्हीं लोगों ने आकर युवक को गोली मारी है. गोली मारने के बाद वे सभी घटनास्थल से फरार हो गए हैं.


परिजनों ने किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद एनएच-30 शुकुलपुर के पास डेड बॉडी रखकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का काम कर रही है. पुलिस के प्रति लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.


यह भी पढ़िएः Dhanbad Judge Case: उत्तम आनंद की हत्या मामले में CBI ने जांच कर रही टीम में किया बदलाव, कोर्ट ने लगाई थी फटकार