Dhanbad Judge Case: उत्तम आनंद की हत्या मामले में CBI ने जांच कर रही टीम में किया बदलाव, कोर्ट ने लगाई थी फटकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1083791

Dhanbad Judge Case: उत्तम आनंद की हत्या मामले में CBI ने जांच कर रही टीम में किया बदलाव, कोर्ट ने लगाई थी फटकार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही टीम को बदल दिया है.अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

 (फाइल फोटो)

Dhanbad: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही टीम को बदल दिया है.अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. झारखंड उच्च न्यायालय ने हाल में हत्या की जांच में 'ढिलाई' के लिए जांच एजेंसी को फटकार लगाई थी.

अदालत ने यह भी कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि CBI जांच छोड़ने और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. जांच एजेंसी ने इसके बाद यह निर्णय किया है. अधिकारियों ने कहा कि टीम का नेतृत्व अब पुलिस अधीक्षक विकास कुमार करेंगे, जो दिल्ली में एजेंसी की विशेष अपराध इकाई में तैनात हैं.

उन्होंने बताया कि वह पहले ही वी के शुक्ला से जांच का कार्य ले चुके हैं.उन्होंने कहा कि नई टीम धनबाद पहुंच चुकी है, जहां उन्होंने दो आरोपियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा से पूछताछ करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी, जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है और उन्हें जिला जेल में रखा गया है.

उच्च न्यायालय ने CBI को गिरफ्तार दो आरोपियों के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. इसने कहा था कि इसमें बड़ी साजिश है और इसका खुलासा होना चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि CBI ने पिछले साल अक्टूबर में ऑटो-रिक्शा चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा के खिलाफ भादंवि की धाराओं के तहत हत्या (302) और सबूत नष्ट करने (201) के अलावा धारा 34 के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

Trending news