Muzaffarpur​: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो बसों में अचानक आग लग गई. यह घटना बैरिया बस स्टैंड की है जहां पर दो बसों में अचानक आग लगने से पूरे बस स्टैंड पर अफरा तफरी मच गई . देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और दोनों बसें पूरी तरह से जल कर खाक हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया
दोनों बसों में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों ने बस कर्मियों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए. लेकिन जैसा की आग काफी भंयकर रूप से लगी थी जिसके कारण दोनों बस जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है लेकिन अभी भी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. आग लगने का कारण साफ तौर पर पता नहीं लग पाया है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है. 


घटना को लेकर जांच जारी,चालकों में पैदा हुआ ड़र
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बैरिया ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीरज गांधी ने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद ही इसके कारणों को साफ तौर पर बताया जा सकेगा. इसके साथ ही जो भी इस घटना में दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बीतें कुछ दिन पहले भी इस प्रकार की घटना सामने आ चुकी हैं. वहीं एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है. जिसने चालकों के मन में एक ड़र पैदा कर दिया है.


ये भी पढ़िये: Patna:Murder: खाद्य तेल के प्रतिष्ठित व्यवसायी की हत्या का मामला सुलझा, 7 आरोपी गिरफ्तार