कोविड-19 से कितना खतरनाक है HMPV? कब आती है अस्पताल जाने की नौबत, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
Advertisement
trendingNow12588256

कोविड-19 से कितना खतरनाक है HMPV? कब आती है अस्पताल जाने की नौबत, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

HMPV in China: आइए इस वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब ढूंढते हैं और जानते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. हालांकि अब जाकर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह कोरोना महामारी जैसी स्थिति नहीं बना पाएगा लेकिन कमजोर लोगों के लिए यह गंभीर हो सकता है.

कोविड-19 से कितना खतरनाक है HMPV? कब आती है अस्पताल जाने की नौबत, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

HMPV Virus Prevention: दुनिया में एक और बीमारी की आहट से लोग परेशान हैं. चीन में आए इस नए वायरस HMPV ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस के प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और रिपोर्ट्स में भीड़भाड़ वाले अस्पतालों और संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या का दावा किया जा रहा है. कोविड-19 के बाद यह एक और महामारी जैसी स्थिति बनने का संकेत दे रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए विशेष रूप से खतरनाक है.

यहां हर सवाल का जवाब ले लीजिए 

इन सबके बीच आइए इस वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब ढूंढते हैं और जानते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. हालांकि अब जाकर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह कोरोना महामारी जैसी स्थिति नहीं बना पाएगा लेकिन कमजोर लोगों के लिए यह गंभीर हो सकता है. इसलिए बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. आइए इसे समझते हैं कैसे इससे बचा जाए. 

सवाल- आखिर में HMPV वायरस क्या है?

जवाब- HMPV एक श्वसन वायरस है जो ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. यह पहली बार 2001 में खोजा गया था और यह RSV (रेस्पिरेटरी सिंकिशियल वायरस) के परिवार से संबंधित है. यह सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से लेकर गंभीर संक्रमण, जैसे ब्रोंकाइटिस और न्यूमोनिया, तक हो सकता है.

सवाल- HMPV कैसे फैलता है?

जवाब- यह वायरस इन माध्यमों से फैलता है:
- खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के जरिए.
- संक्रमित व्यक्ति से निकट संपर्क, जैसे हाथ मिलाना.
- संक्रमित सतहों को छूने के बाद मुंह, नाक, या आंखों को छूने से.

सवाल- HMPV के लक्षण क्या हैं?

जवाब- खांसी और नाक बहना.
- बुखार और गले में खराश.
- गंभीर मामलों में सांस लेने में कठिनाई या घरघराहट.
- कुछ मामलों में यह ब्रोंकाइटिस, न्यूमोनिया, या अस्थमा की समस्या को बढ़ा सकता है.

सवाल- इससे कौन सबसे ज्यादा जोखिम में है?

जवाब-
- पांच साल से छोटे बच्चे.
- 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग.
- ऐसे लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है या जिन्हें पहले से ही अस्थमा या सीओपीडी जैसी समस्याएं हैं.

सवाल- HMPV का इलाज कैसे किया जाता है?

जवाब- फिलहाल HMPV के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. इसका इलाज लक्षणों को नियंत्रित करने पर आधारित है, जैसे:
- पर्याप्त आराम और तरल पदार्थों का सेवन.
- दर्द और बुखार के लिए ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाएं.
- गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी या अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो सकती है.

सवाल- HMPV से बचाव कैसे करें?

जवाब- अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं.
- बिना धुले हाथों से चेहरे को छूने से बचें.
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें.
- बीमार होने पर घर पर ही रहें ताकि वायरस का प्रसार रोका जा सके.
- सामान्य रूप से छुई जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ करें.

सवाल- कब डॉक्टर के पास जाएं?

जवाब- यदि आपको या आपके बच्चे को निम्नलिखित लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:
- सांस लेने में कठिनाई.
- त्वचा या होंठ नीले पड़ना.
- स्थिति बिगड़ने पर या पहले से मौजूद किसी बीमारी के साथ लक्षण दिखें.

सवाल- क्या HMPV कोविड-19 जैसा खतरनाक है?

जवाब- HMPV और कोविड-19 में कई समानताएं हैं, जैसे कि दोनों श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं और बूंदों के माध्यम से फैलते हैं. हालांकि, HMPV का मौसमी स्वरूप है और यह मुख्य रूप से सर्दियों और वसंत में फैलता है, जबकि कोविड-19 सालभर फैल सकता है.

HMPV को लेकर मौजूदा स्थिति क्या है?

फिलहाल चीन में HMPV के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) या चीनी अधिकारियों ने इसे आपात स्थिति घोषित नहीं किया है. विशेषज्ञ इसे श्वसन रोगों की सामान्य मौसमी वृद्धि मानते हैं. कुल मिलाकर HMPV का प्रकोप हमें श्वसन संक्रमणों के प्रति सतर्क रहने और जरूरी स्वास्थ्य उपाय अपनाने की याद दिलाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह महामारी जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन कमजोर लोगों के लिए यह गंभीर हो सकता है. इसलिए बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. फोटो एआई

Trending news