Navy Recruitment 2022: नौसेना में भर्ती का आज जारी होगा कैलेंडर, जानें कब शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Indian Navy Agnipath Recruitment Scheme 2022: भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल और कार्मिक प्रमुख (COP) दिनेश के त्रिपाठी ने बताया कि हमारा भर्ती कैलेंडर 25 जून के लिए तय किया गया था, लेकिन यह बुधवार यानि आज से शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
पटना : Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. नौ सेना ने आज से अपना भर्ती कैलेंडर 2022 जारी कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि आज से एक जुलाई तक नौ सेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. नौ सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवा एक जुलाई तक आवेदन कर सकते है.
25 जून के लिए तय किया गया था भर्ती कैलेंडर
भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल और कार्मिक प्रमुख (COP) दिनेश के त्रिपाठी ने बताया कि हमारा भर्ती कैलेंडर 25 जून के लिए तय किया गया था, लेकिन यह बुधवार यानि आज से शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
सेना में चार साल के लिए होगी भर्ती
भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल और कार्मिक प्रमुख (COP) दिनेश के त्रिपाठी ने कि नौ सेना की तरफ से जारी किये गए विवरण के अनुसार, 'अग्निवीरों' की भर्ती 4 साल के लिए होगी. नौ सेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा. अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा.
सेना भर्ती होने वाले 'अग्निवीरों' की क्या होगी उम्र
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30 से 40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा.