Patna: बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी पाने का मौका है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में योग्य उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in/vacancy पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. '


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर होगी नियुक्ति 


इस दौरान विभिन्न पदों पर कुल 115 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऐसे में योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 12 सितंबर को जारी होगी बिहार बोर्ड इंटर की दूसरी चयन सूची, इस तारीख तक एडमिशन ले सकेंगे छात्र


वैकेंसी डीटेल्स 


  • डायरेक्टर को 7वें सीपीसी का लेवल-13 के आधार पर 123100-215900 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • ज्वाइंट डायरेक्टर को 7वें सीपीसी का लेवल-13 के आधार पर 123100-215900 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • डिप्टी डायरेक्टर को 7वें सीपीसी का लेवल-12 के आधार पर 78800-209200 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • असिस्टेंट डायरेक्टर को 7वें सीपीसी का लेवल-11के आधार पर 67700-208700 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • एकाउंट्स ऑफिसर को 7वें सीपीसी का लेवल-11 के आधार पर 67700-208700 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • एकेडमिक ऑफिसर को 7वें सीपीसी का लेवल-11 के आधार पर 67700-208700 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • अनुसंधान एवं मूल्यांकन अधिकारी को 7वें सीपीसी का लेवल-10 के आधार पर 56100-177500 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • सेक्शन ऑफिसर को 7वें सीपीसी का लेवल-10 के आधार पर 56100-177500 तक वेतन मिल सकता है. 

  • असिस्टेंट इंजीनियर को 7वें सीपीसी का लेवल-7 के आधार पर 44900-142400 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • हिंदी ऑफिसर को 7वें सीपीसी का लेवल-7 के आधार पर 44900-142400 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर को 7वें सीपीसी का लेवल-7 के आधार पर 44900-142400 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • ईडीपी पर्यवेक्षक को 7वें सीपीसी का लेवल-7 के आधार पर 44900-142400 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • जूनियर इंजीनियर को 7वें सीपीसी का लेवल-6 के आधार पर 35400-11240 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • असिस्टेंट को 7वें सीपीसी का लेवल-6 के आधार पर 35400-11240 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • स्टेनोग्राफर को 7वें सीपीसी का लेवल-4 के आधार पर 25500-81100 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

  • जूनियर असिस्‍टेंट को 7वें सीपीसी का लेवल-2 के आधार पर 19900-63200 रुपयेतक वेतन मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें: बिहार-झारखंड के मेडिकल के छात्रों के लिए Good news! यहां बढ़ेगी MBBS की 300 सीटें, जानें पूरी Detail


आवेदन शुल्क 


  • ग्रेप ए पोस्ट के लिए जनरल और ओबीसी को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. 

  • ग्रुपी बी और सी पोस्ट के लिए जनरल और ओबीसी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

  • ग्रुप ए और बी पोस्ट के लिए एससी, एसटी और ईड्ब्ल्यूएस को  250 रुपये का भुगतान करना होगा. 

  • ग्रुप सी पोस्ट के लिए एससी, एसटी और ईड्ब्ल्यूएस को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. 

  •  प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा.