सुपौल: बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बीच सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले की त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव को  उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 3 मोबाइल, 2 जिंदा कारतूस और 16 हजार 3 सौ रुपये बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप 10 शामिल था प्रिंस यादव
कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव पिछले सात सालों से फरार चल रहे था. प्रिंस यादव कोशी रेंज के DIG शिवदीप लांडे की टॉप 10 अपराधी की लिस्ट में शामिल था. फरार रहते हुए  प्रिंस यादव ने अपना गैंग बनाया और इस गैंग की मदद से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसने पूर्णिया और कटिहार में अपना सेंटर  बनाया था. सुपौल पूर्णिया सहित कटिहार मे लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. सुपौल, पूर्णिया सहित कटिहार मे लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. इन अपराधियों पर सुपौल से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक लूट के कई मामले दर्ज हैं. प्रिंस यादव के साथ गिरफ्तार हुए तीन अन्य अपराधियों के नाम प्रशांत कुमार, प्रवेश कुमार यादव और पुष्पेष कुमार शामिल है.


ये भी पढ़ें- कटाव निरोध कार्य के चलते सरकारी स्कूल हो सकता है बंद, बच्चों का भविष्य संकट में


कई सालों से था फरार 
बीती रात पुलिस को गुप्त को सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आनेवाला है. जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम का गठन किया. पुलिस ने सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे छापामारी कर   इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि प्रिंस यादव पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और सुपौल पूर्णिया सहित कटिहार मे लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. फरार रहकर उसने अपना गैंग बनाया और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था. गिरफ्तार हुए अपराधी बहुत सारे कांडों में वांछित है.