Bihar Panchayat Chunav 2021: वोटिंग से पहले रिजल्ट जारी, पहले चरण के नामांकन वापसी के बाद 859 अभ्यर्थी जीते
नाम वापसी के अंतिम दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की गई, जिसके बाद ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से 26 पदों तथा पंच पद के कुल 2233 पदों में से 830 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
Patna: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के प्रथम चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडो में नाम वापसी की तिथि समाप्त होते ही 858 अभ्यर्थी विजयी घोषित हो गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की गई, जिसके बाद ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से 26 पदों तथा पंच पद के कुल 2233 पदों में से 830 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
जिला परिषद सदस्य के 22 पदों में से 1 पद एवं पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों में से 1 पद पर अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है. ग्राम कचहरी के कुल 2233 पदों में से 71 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से 1 पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 16 सितंबर से शुरू होगा नामांकन
बता दें कि पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है, जबकि वोटों की गिनती 26-27 सितंबर होगी. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने जो डेटा जारी किया है, उसके मुताबिक गिनती के पहले ऐसे पद जिस पर सिंगल नॉमिनेशन आया, उन्हें विजयी घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि पहले चरण में रोहतास के दाथव और संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज और खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंड में मतदान होगा.