Bihar Panchayat Election 2021: तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 16 सितंबर से शुरू होगा नामांकन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar986452

Bihar Panchayat Election 2021: तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 16 सितंबर से शुरू होगा नामांकन

 बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) ​में तीसरे चरण को लेकर आज (15 सितंबर) अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद गुरुवार 16 सितंबर से जिले के हलसी प्रखंड में नामांकन शुरू होगा.

तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना (फाइल फोटो)

Patna: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) ​में तीसरे चरण को लेकर आज (15 सितंबर) अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद गुरुवार 16 सितंबर से जिले के हलसी प्रखंड में नामांकन शुरू होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 22 सितंबर है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. नामांकन प्रक्रिया होने के बाद  नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार 27 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी के बाद जितने भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच जाएंगे, उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित हो जाएगा. 

8 अक्टूबर को हलसी प्रखंड की 10 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच पद के लिए उम्मीदवार हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बनाए गए नामांकन केंद्र पर नामांकन करेंगे. इसके अलावा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए उम्मीदवार लखीसराय स्थित अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections 2021: EC ने मंत्री-विधायकों के जिलों के दौरे पर लगाई रोक, उल्लंघन करने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

नामांकन को जारी हो चुके हैं निर्देश 

चुनाव आयोग ने नामांकन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश के अनुसार,' नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक को उपस्थित रहना जरूरी है. इस दौरान अधिकतम एक वाहन की ही अनुमति होगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन भी करना होगा. 

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election 2021: EC का बड़ा फैसला, कहा-वोटिंग के सात दिन पहले उपलब्ध कराएं मतदाता पर्ची

इन पंचायतों में होगा चुनाव

तीसरे चरण में भनपुरा, धीरा, बल्लोपुर, सिरखिडी, कैंदी, प्रतापपुर, हलसी, मोहद्दीनगर, गेरुआ पुरसंडा एवं साढ़माफ में चुनाव होगा.  

 

Trending news