Bihar Panchayat Chunav: पहले चरण के लिए प्रचार रुका, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में शुक्रवार को होंगे मतदान
बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के पहले चरण को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. पहले चरण के प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा.
Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के पहले चरण को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. पहले चरण के प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा. राज्य में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 24 सितंबर को मतदान होगा. प्रचार समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवार व्यक्तिगत जनसंपर्को में जुट जाएंगे. चुनाव के तहत पहले चरण में छह पदों के लिए चुनाव होगा. ये पद मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के हैं.
सुरक्षात्मक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यम से बैठक कर चुनाव वाले प्रखंडों में सुरक्षात्मक तैयारियों की समीक्षा की. इसके अलावा आयोग ने मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान सामग्रियों के पहुंचाने और चुनावकर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव में उठी VVPAT की मांग, पटना HC ने चुनाव आयोग को दिया यह आदेश
इसक अलावा आयोग ने पहली बार राज्य में ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से मतदान की तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा पहली बार मतदाताओं के बायोमैट्रिक जांच के भी इंतजाम किये गए हैं.
यहां होंगे मतदान
पहले चरण के चुनाव रोहतास के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में होंगे.
(इनपुट-नवजीत कुमार)